शुक्रवार, 17 अक्तूबर 2008

उच्च न्यायालय में लोक अदालत 18 अक्टूबर को

उच्च न्यायालय में लोक अदालत 18 अक्टूबर को

ग्वालियर 16 अक्टूबर 08। मुख्य न्यायाधिपति मध्यप्रदेश के आदेशानुसार आयोजित की जा रहीं लोक अदालतों की श्रंखला में शनिवार 18 अक्टूबर को उच्च न्यायालय की ग्वालियर खण्डपीठ में लोक अदालत रखी गई है। इस दिन यह लोक अदालत प्रात: 11 बजे से उच्च न्यायालय स्थित कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित होगी। लोक अदालत के लिए न्यायमूर्ति श्रीमती इन्द्राणी दत्ता व सीनियर एडवोकेट श्री आर.डी. जैन तथा न्यायमूर्ति श्री एस.सी. शर्मा व सीनियर एडवोकेट श्री एम सी. जैन की पीठ गठित कीर् गईं हैं।

       उच्च न्यायालय ग्वालियर खण्डपीठ के रजिस्ट्रार श्री आर.पी. वर्मा ने बताया कि लोक अदालत में खासतौर पर न्यू डंडिया इंश्योरेंस कम्पनी से संबंधित मोटर दुर्घटना क्लेम सहित अन्य मामलों का निराकरण उभयपक्ष की आपसी सहमति के आधार पर किया जायेगा। विधिक सहायता अधिकारी श्री बी.एम. सिंह ने संबंधित पक्षकारों व अभिभाषकों से इस लोक अदातल में उपस्थित रहकर प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराने की अपील की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: