गुरुवार, 16 अक्टूबर 2008

निगमायुक्त ने निर्वाचन को लेकर निगम के अधिकारियों की बैठक ली एवं डयूटियां बांटी

निगमायुक्त ने निर्वाचन को लेकर निगम के अधिकारियों की बैठक ली एवं डयूटियां बांटी

ग्वालियर दिनांक 15.10.2008: निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज सिटीसेन्टर स्थित स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान में निर्वाचन की व्यवस्थाओं के लिये निगम के विभिन्न अधिकारियों की बैठक ली । बैठक में निर्वाचन के दौरान सम्पत्ति निरूपण अधिनियम, 1994 के क्रियान्वयन, मतदान केन्द्रों पर सुचारू विद्युत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, रैम्प निर्माण, पहुंच मार्गों का निर्माण, पेयजल व्यवस्था, लिखाई तथा फर्नीचर की व्यवस्था के संबंध में निगम के क्षेत्राधिकारियों तथा जनकार्य के इंजीनियरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।

निगमायुक्त द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे एक सप्ताह के अंदर सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर उनके अंदर आवश्यक व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें। एक सप्ताह बाद पुन: बैठक आयोजित कर उसमें जो भी कमियां सक्षम स्वीकृतियों की आवश्यकता हैं उन्हें पूर्ण करायें । सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्य करने के लिये निगमायुक्त द्वारा चार दलों का गठन किया गया। उक्त दल सभी शासकीय सम्पत्तियों, मार्गों, चौराहों आदि से पोस्टर, बैनर हटवाने का कार्य करेंगै तथा सार्वजनिक सम्पत्तियों पर लिखे हुये नारों का कार्य क्षेत्राधिकारियों के सहयोग से करावेंगे। इन दलों के प्रभारी अधिकारी कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया अपर आयुक्त होंगे। बनाये गये दलों में क्षेत्र क्र. 1, 15, 16, 17, 18 एवं 19 के लिये अभय राजनगांवकर, उपायुक्त सम्पत्तिकर, विरूपण अधिनियम के अंतर्गत पोस्टर, बैनर हटवाने का कार्य करेंगे। उपरोक्त क्षेत्रों के क्षेत्राधिकारियों सार्वजनिक सम्पत्तियों पर लिखे हुये नारों को हटवाने का सहयोग करेंगे। क्षेत्र क्र. 6, 7, 8 एवं 9 के लिये डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, उपायुक्त सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत पोस्टर बैनर, झण्डियां हटवायेंगे। इनके क्षेत्राधिकारी नारे हटवायेंगे। इसी प्रकार क्षेत्र क्र. 2, 3, 4, 5 10 के लिये सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, उपायुक्त तथा क्षेत्र क्र. 11, 12, 13, 14 एवं 20 के लिये देवेन्द्र सिंह चौहान, उपायुक्त सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत पोस्टर बैनर, झण्डियां हटवाने के लिये जिम्मेदार होंगे।

सत्यपाल सिंह चौहान, मदाखलत अधिकारी मदाखलत गैंग के चार दल बनायेंगे, दल क्र.1 अजय सक्सैना निरीक्षक के तहत, अभय राजनगांवकर उपायुक्त को अपनी उपस्थित दर्ज करायेंगे। दल क्र. 2 के प्रभारी सुघर सिंह डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव के निर्देशन में कार्य करेंगे। दल क्र. 3 के प्रभारी राधेश्याम उपायुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान के साथ कार्य करेंगे, दल क्र. 4 में सुरेश शर्मा उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदौरिया के निर्देशन में कार्य करेंगे। सत्यपाल सिंह चौहान मदाखलत अधिकारी अन्य विभागों से आये हुये कर्मचारियों एक आकस्मिक गैंग बनायेंगे जो किसी भी आकस्मिक कार्यवाही अथवा यदि आवश्यकतानुसार चारों उपायुक्तों की मांग पर कर्मचारी उपलब्ध करायेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये निर्देशों के अनुसार म0प्र0 गृह निर्माण मण्डल, विद्युत मण्डल, लोक निर्माण विभाग तथा भारतीय दूरसंचार निगम अपने-अपने कार्यालयों से 10-10 कर्मचारी नगर निगम की मदाखलत शाखा भेजेंगे। म0प्र0 सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, 1994 का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है इसके लिये सभी संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर दोषी अधिकारी के विरूद्व लोक प्रतिनिधि निर्वाचन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: