गुरुवार, 16 अक्टूबर 2008

जांच कर्ता अधिकारी नियुक्त

जांच कर्ता अधिकारी नियुक्त

ग्वालियर 14 अक्टूबर 08 । विधान सभा निर्वाचन 2008 के दौरान निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों आदि से प्राप्त शिकायतों की जांच के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने डिप्टी कलेक्टर श्री संतोष कुमार सक्सेना को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है । साथ ही जिले के अन्तर्गत आने वाले हर विधान सभा क्षेत्र के लिये पृथक-पृथक जांचकर्ता अधिकारी भी नियुक्त किये हैं ।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधासभा क्षेत्र क्रमांक 14- ग्वालियर ग्रामीण के लिये आदिम जाति कलयाण विभाग के जिला संयोजक  श्री पी एन चतुर्वेदी को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है । इसी प्रकार       15- ग्वालियर के लिये जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री सुभाष शर्मा, 16- ग्वालियर पूर्व के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सीमा शर्मा, 17- ग्वालियर दक्षिण के लिये उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें श्री रमेश श्रीवास्तव, 18- भितरवार के लिये बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री शालीन शर्मा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19- डबरा (अनुसूचित जाति) के लिये सहायक संचालक (गन्ना) श्री राधाकृष्ण शर्मा को जांच कर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

       उक्त जांच कर्ता अधिकारी अपने प्रतिवेदन प्रभारी अधिकारी को देंगे और यह प्रतिवेदन उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजे जायेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: