शुक्रवार, 17 अक्तूबर 2008

अखिल भारतीय ग्वालियर स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू उद्धाटन मैच में कालीकट केरला ने भोपाल इलेबन को हराया

अखिल भारतीय ग्वालियर स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू उद्धाटन मैच में कालीकट केरला ने भोपाल इलेबन को हराया

ग्वालियर दिनांक 15.10.2008: नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय ग्वालियर स्वर्ण फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्धाटन मैच में आज यहां कालीकट केरला ने भोपाल इलेवन को शून्य के मुकाबले चार गोलों से पराजित किया। प्रतियोगिता का उद्धाटन राकेश बंसल अध्यक्ष, राजस्व मण्डल, 0प्र0 के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने की।

       जीवाजी विश्वविद्यालय के महादजी सिंधिया स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में आज से शुरू हुई प्रतियोगिता का उद्धाटन मैच कालीकट केरला और भोपाल इलेवन की टीमों के बीच खेला गया। मध्यांतर तक मुकाबला काफी संघर्षपूण्र्


ा रहा। दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुये मौजूद खेल प्रेमी दर्शकों की बावबाही लूटी। मध्यांतर पश्चात के खेल में कालीकट ने अपनी खेल रणनीति में बदलाव लाते हुये चढ़कर खेलना शुरू हुआ और इसी दौरान मैच के 51वे मिनट में एक शानदार मूव पर अग्रिम पक्ति के खिलाड़ी मनीष ने अपने साथी खिलाड़ियों के साझा प्रयास से विपक्षी डी में प्रवेश किया और गोलकीपर के दाई ओर से एक जोरदार किक मारकर बॉल को जाल में झुला दिया। कालीकट को मिली इस एक गोल की बढ़त के साथ खिलाड़ियों में और अधिक फुरती आ गई वहीं दूसरी ओर भोपाली खिलाड़ी दबाव में आ गये और विपक्षी हमलों का ठीक ढंग से प्रतिरोध करने में नाकाम रहे, इसका लाभ उठाते हुये मैच के 60 वे मिनट में शबीर ने एक ओर गोल ठोककर टीम को 2-0 की अग्रिता दिलाई। इसके पश्चात के खेल में भोपाल एकादश खिलाड़ियों ने कई अच्छे मूवमेंट पर विपक्षी डी में प्रवेश किया। लेकिन दुर्भाग्य से विपक्षी रक्षापक्ति को भेद पाने में असफल रहे। वहीं दूसरी ओर कालीकट ने हमलों का सिल-सिला जारी रखा जिसके फलस्वरूप मैच के अंतिम क्षणों के 84 वे और 90 वे मिनट में 2 गोल करने में कामयाबी मिली ये दोनों गोल मनीष और फिनसर के पैर की ठोकर से निकले। इस प्रकार कालीकट ने मुकाबला 4-0 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। आज खेले गये दूसरे मैच में एल.एन.आई.पी. ग्वालियर ने डी.एफ.ए. मुरैना को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया । सर्वेरियान तीसरे मिनट में 11वे, 21 वे में अनिल ने तथा 65 वे मिनट में कोको ने गोल किये।

       प्रतियोगिता का उद्धाटन राकेश बंसल अध्यक्ष राजस्व मण्डल, 0प्र0 के मुख्य आतिथ्य और नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में आयोजक नगर निगम को शुभकामनायें देते हुये आयोजन को निरंतर किये जाने की आशा व्यक्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये निगमायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि यह टूर्नामेंट गत 30 वर्षों से बंद पड़ा था जिसे स्थानीय खिलाड़ियों की खेल भावनाओं को मद्देनजर रखते हुये इसे पुन: विगत वर्ष से शुरू कराया गया और इसे निरंतर आयोजित किया जाता रहेगा। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहीं सभी टीमों को शुभकामनायें दी।

       प्रांरभ में अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, लेखाधिकारी दिनेश बाथम, खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, जमील अहमद जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी आदि ने अतिथिद्वय का पुष्पाहारों से स्वागत किया, इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी किशन सिंह डोंगरा, नारायण प्रसाद कटारे, ए.टी. निम्बालकर प्रोफेसर सीताराम शर्मा, डॉ. केशव सिंह गुर्जर, के.के. कल्याणकर, के.के. तिवारी, के.एन. कपूर, बावनराव रोमन, रामेश्वर भदौरिया आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथि द्वय में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ कराया, शुभारम्भ की घोषणा होते हुये सम्पूर्ण वातावरण में धमाकों की आवाज से गूंज पड़ा और आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे हिलोरे लेने लगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने तथा आभार प्रदर्शन आयोजन सहसचिव सत्यपाल सिंह चौहान ने किया। विशेष दर्शकों में निगम के पूर्व महापौर रघुनाथराव पापड़ीकर, चिमनभाई मोदी तथा निगम की खेल प्रभारी श्रीमती हेमलता भदौरिया उपस्थित थीं।

आज के मैच

1.      अमेटी यूनाईटेड फुटबॉल क्लब गुडगांव विरूद्व सिख रेजीमेंट, झारखण्ड (12 बजे)

2.     यंग मैन क्लब नीमच विरूद्व लुधियाना क्लब पंजाब, (2 बजे)

3.     एल.एन.आई.पी.ई. विरूद्व सेन्ट्रल रेल्वे नागपुर (3.30)

 

कोई टिप्पणी नहीं: