शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2008

निगम की मदाखलत ने 50 लाख की भूमि कब्जे से मुक्त कराई

निगम की मदाखलत ने 50 लाख की भूमि कब्जे से मुक्त कराई

ग्वालियर दिनांक 15 अक्टूबर 2008:   निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देशन पर नजूल तहसीलदार अश्विनी कुमार रावत, आर.आई., सेंगर की निशानदेही में सिल्वर स्टेट के आगे यूनिवर्सिटी रोड पर मुंशीलाल जाटव/सोपत जाटव के द्वारा शासकीय भूमि पर दो पाटौरों का निर्माण कर लिया गया था उसे तोड़ा गया एवं सोमवती बाई/रामसेवक जाटव के द्वारा दो पाटौरों का निर्माण कर लिया गया था उन्हें तोड़ा गया। इसी के बगल से गोपीराम उच्चेनिया के द्वारा तार फेसिंग कर पाटौर का निर्माण कर लिया गया था उसे तोड़ा गया तथा लखानी सेल के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 3030 का टीनशेड डालकर गोदाम बना लिया गया था उसे भी थ्री-डी मशीन द्वारा हटवाया गया। इसके बाद गोविन्दपुरी तिराहे पर श्रीराम फास्टफूड के नाम से मनीष द्वारा शासकीय भूमि पर 2525 का टीनशेड डालकर अतिक्रमण  कर लिया गया था उसे तोड़ा गया। इस प्रकार 50 लाख से अधिक की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई।

       इसके बाद मदाखलत दल हाईकोर्ट, ऊॅंट पुल, जिन्सी नाला, छप्पर वाला पुल, इंदरगंज, चिटनिस की गोठ, बाड़ा, रॉक्सी पुल, नदी गेट आदि क्षेत्रों से 10 आवारा कुत्ते पकड़वाकर एनीमल क्योर एण्ड केयर हॉस्पीटल में दाखिल कराये गये एवं हास्पीटल में 15 आवारा कुत्तों को गैंग द्वारा ले जाकर शिवपुरी के जंगल से छुड़वाया गया।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, अजय सक्सैना, सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, श्याम शर्मा, विजय माहौर, सुघर सिंह मय दल बल सहित उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: