गुरुवार, 16 अक्टूबर 2008

विधान सभा निर्वाचन 2008 मुस्तैदी पूर्वक दायित्वों का निर्वहन कर स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढ़ंग से चुनाव सम्पन्न करायें

विधान सभा निर्वाचन 2008 मुस्तैदी पूर्वक दायित्वों का निर्वहन कर स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढ़ंग से चुनाव सम्पन्न करायें

 

कलेक्टर ने ली कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की बैठक, आचार संहिता के कड़ाई से पालन के दिये निर्देश

मतदान केन्द्रों का भलीभाँति परीक्षण करने के निर्देश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदान केन्द्रों का एक बार पुन: भलीभाँति परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है यदि किसी मतदान केन्द्र में थोड़ी बहुत मरम्मत की जरूरत हो तो उसे तत्काल कराया जाय। शहरी अंचल के मतदान केन्द्रों की मरम्मत नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की मरम्मत जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के माध्यम से कराने के लिए कहा गया है। जिला कलेक्टर ने शेष मतदान केन्द्रों में नि:शक्त जन की सुविधा के लिए रेम्प बनवाने की हिदायत दी है। श्री त्रिपाठी ने मतदान केन्द्रों के मार्ग को ठीक कराने के भी निर्देश दिए हैं।

 

ग्वालियर 15 अक्टूबर 08। आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करायें और मुस्तैदी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं निर्विध्न ढंग से चुनाव सम्पन्न करायें। निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बुधबार को जिला कार्यालय में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में जिले के सभी अनुविभागीय व नगर दण्डाधिकारियों, तहसीलदारों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर.के. जैन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकश त्रिपाठी ने कहा सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देशों का गहन अध्ययन अवश्य कर लें, जिससे कार्यों के निर्वहन में कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी भी आदर्श आचरण सहिंता का कड़ाई से पालन करें, उनका व्यवहार किसी भी हालत में आचार संहिता के विपरीत नहीं होना चाहिए। श्री त्रिपाठी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर उन्हें आदर्श आचरण संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी देने के भी निर्देश दिए।

       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री त्रिपाठी ने सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को हिदायत दी कि सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम सहित अन्य प्रतिबंधात्मक आदेशों का सख्ती से पालन करायें, जिससे स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा निर्वाचन कार्य को समयावधि में सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। विशेष परिस्थिति में जिला निर्वाचन कार्यालय में प्राधिकृत अधिकारी की अनुमति से ही अवकाश दिया जा सकेगा। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि शासकीय विश्राम गृहों का आवंटन भी आचार संहिता का पालन करते हुयें किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि नगरीय निकाय एवं पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारियों समेत अन्य जन प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही वाहन आदि सुविधायें तत्काल वापस ले लें।

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची जल्द से जल्द भेजने एवं मतदान केन्द्रों का रूट चार्ट तैयार करने पर बल दिया। उन्होंने कहा मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ एक ही एण्ट्री पाइण्ट हो जिससे सुचारू ढ़ंग से मतदान सम्पन्न हो सके। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रवार मिशिंग वोटर्स की सूची तत्काल भेजने और अवशेष मतदाताओं से फोटो प्राप्त परिचय-पत्र तैयार कराने के भी निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वाहनो की बारीकी से जांच कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि राजनैतिक दल व अभ्यर्थी उन्हीं वाहनों का इस्तेमाल करें, जिनकी उन्होंने विधिवत अनुमति प्राप्त कर ली हो।

 

कोई टिप्पणी नहीं: