गुरुवार, 9 अक्तूबर 2008

इस माह जिले में एल.टी.टी. एवं एन.एस.व्ही. के 24 शिविर लगेंगे

इस माह जिले में एल.टी.टी. एवं एन.एस.व्ही. के 24 शिविर लगेंगे

ग्वालियर 5 अक्टूबर 08। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में इस माह अक्टूबर में कुल 24 एल.टी.टी. एवं एन.एस.व्ही.टी. शिविर आयोजित किये जायेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माह के प्रत्येक शनिवार को जिला चिकित्सालय मुरार, सिविल हास्पीटल ग्वालियर तथा सिविल डिसपेंशरी जनकगंज में शिविर लगाये जायेंगे।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार माह के प्रथम बुधवार एक अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आंतरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर में एल.टी.टी.एवं एन.एस.व्ही.टी. शिविर आयोजित किये गये। इसी प्रकार 8 अक्टूबर द्वितीय बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घाटीगांव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उटीला में शिविर लगाये जायेंगे। माह के तृतीय बुधवार 15 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पारसेन में शिविर आयोजित किये जायेंगे। चतुर्थ बुधवार 22 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य के न्द्र बिलौआ, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीनौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुलैथ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर, पंचम बुधवार 29 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई में शिविर लगेंगे। द्वितीय बुधवार को डबरा एवं भितरवार में एन.एस.व्ही.(पुरूष नसबन्दी) शिविरों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सर्जन डॉ. एस.आर. शर्मा तथा डॉ. एस.एम. त्रिपाठी रहेंगे। इसी प्रकार प्रत्येक बुधवार को जिला चिकित्सालय मुरार में पुरूष नसबन्दी शिविर का आयोजन किया जायेगा।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के बी.एमओ. एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं, कि आपरेशन के लिये उपस्थित होने वाले हितग्राहियों का पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। साथ ही शिविर में मरीज के साथ आने वाले बच्चों एवं अन्य महिलाओं का भी सामन्य स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये हैं, कि निर्धारित शिविर किसी भी स्थिति में निरस्त नहीं किये जायें। यदि आकस्मिक अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण शिविर निरस्त करना हो, तो आगामी तिथि का प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुये सी.एम.एच. ओ. कार्यालय से लिखित अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त ही शिविर स्थगित किया जा सकेगा। उन्होंने नसबन्दी आपरेशन के पश्चात हितग्राहियों का आवश्यकतानुसार फालोअप करने तथा विकासखण्ड के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं, जिससे कि शासन की जनसंख्या स्थिरीकरण की नीति प्रभावी रूप से क्रियान्वित हो सके।

 

कोई टिप्पणी नहीं: