हरसी नहर प्रणाली से 45 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में होगी सिंचाई
रबी फसल की सिंचाई के संबंध में जल उपयोगिता समिति की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय
ग्वालियर 3 अक्टूबर 08। जिला जल उपयोगिता समिति की आज यहां सम्पन्न हुई बैठक में रबी फसल की सिंचाई के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में बताया गया हरसी नहर प्रणाली से जल संसाधन संभाग डबरा के अन्तर्गत उपखण्ड हरसी, भितरवार, चीनौर एवं डबरा क्षेत्र के अन्तर्गत करीबन 45 हजार हेक्टेयर रकवे में रबी फसल की सिंचाई के लिए पानी दिया जायेगा। इसी तरह तिघरा डेम से 100 चेन तक सात दिन पलेवा और एक पानी दिया जायेगा। ककैटो डेम से एक पलेवा एवं दो पानी रबी फसल के लिए दिये जायेंगे।
खरीफ फसल के दौरान सिंचाई की जांच अधीक्षक भू- अभिलेख के टीमों से कराने का निर्णय बैठक में लिया गया। यह टीमें सभी उपखण्डों में खरीफ के रकवे में हुई सिंचाई की जांच करेंगीं।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एन.पी. कोरी व श्री अर्धवर्यू समेत अन्य संबंधित अधिकारी तथा जल उपयोगिता समिति के सदस्यगण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें