शनिवार, 11 अक्तूबर 2008

उपनगरीय कार्यालय ग्वालियर में जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न

उपनगरीय कार्यालय ग्वालियर में जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न

 

ग्वालियर दिनांक 10 अक्टूबर 2008:   उपायुक्त ग्वालियर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि नगर निगम एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज उपनगरीय कार्यालय ग्वालियर में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 2, 3, 4, 5 एवं 10 के नागरिको की समस्याओं का निराकरण किया गया। आज के शिविर में गरीबी रेखा से संबंधित 13 आवेदन प्राप्त हुये, अन्य समस्या जैसे सीवर, चेम्बर कवर, पेयजल आदि से संबंधित 16 आवेदन प्राप्त हुये। उक्त आवेदनों का निराकरण 7 दिवस में कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

       आज के शिविर में क्षेत्रीय पार्षद केशव मांझी, सुरेन्द्र सिंह चौहान, विकास जैन, जगदीश पटेल, लक्ष्मीनारायण कुशवाह एवं पूर्व पार्षद ओमप्रकाश नामदेव एवं नगर निगम ग्वालियर की ओर से सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, उपायुक्त एवं केम्प प्रभारी, सहायक आयुक्त गुलाबराव काले, क्षेत्राधिकारी रमेश शर्मा क्षेत्र क्र. 2, अशोक बागड़े क्षेत्र क्र.4 एवं क्षेत्राधिकारी विजय श्रीवास्तव, क्षेत्र क्र. 10, वसूली प्रभारी हरिमोहन शर्मा क्षेत्र क्र. 2, शैलेन्द्र श्रीवास्तव राजस्व वसूली प्रभारी क्षेत्र क्र. 4, एस.एल. बाथम, सहायकयंत्री पी.एच.ई. उपखण्ड ग्वालियर, एम.एल. शर्मा उपयंत्री, दीपक उफाले, अजय वर्मा, ए.के. त्रिपाठी, विष्णुपाल उपयंत्री एवं उपनगरीय कार्यालय ग्वालियर का स्टाफ उपस्थित हुआ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: