चार अपीलीय अधिकारी नियुक्त
ग्वालियर 8 अक्टूबर 08 । पंचायतों में रिक्त सरपंच, पंच एवं अन्य पदाधिकारियों के रिक्त पदों पर होने वाले उप निर्वाचन के लिये मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का काम जारी है । मतदाता सूची तैयार कराने एवं उनके पुनरीक्षण के लिये 3 अक्टूबर को विकासखंडवार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के आदेश के विरूध्द अपील प्रस्तुत किये जाने के लिये चार अपीलीय अधिकारी नियुक्त किये है । चारों अपीलीय अधिकारी संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय दंडाधिकारी हैं ।
मुरार विकासखंड के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्वालियर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है । यह अपीलीय अधिकारी ग्राम पंचायत गिरगांव और सेंथ्री की सम्पूर्ण वार्डों, इकहरा, के वार्ड क्रमांक 9, घुसगंवा के वार्डक्रमांक 4, जलालपुर के वार्ड क्रमांक 3, पदमपुर खेरिया, डांगगुठीना के वार्ड क्रमांक एक, चकरायपुर के वार्ड क्रमांक 1 से संबंधित की अपील सुनेंगे । घाटीगांव विकासखंड के लिये अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ग्वालियर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है । यह अपीलीय अधिकारी आरोन के वार्ड क्रमांक 14, रायरू के वार्ड क्रमांक 10 की अपील सुनेंगे । डबरा विकासखंड के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा को अपीलीय अधिकारी बनाया गया है । यह सुल्तानपुर के वार्ड क्रमांक 2, हथनौरा के वार्ड क्रमांक 5 की अपील सुनेंगे । भितरवार विकासखंड के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भितरवार को नियुक्त किया गया है । भितरवार के अपीलीय अधिकारी ग्राम पंचायत ईटम के वार्ड क्रमांक 11, घोबट के वार्ड क्रमांक 8, मस्तूरा के वार्ड क्रमांक 19, देवगढ़ के वार्ड क्रमांक 4, बडेरा भादस के वार्ड क्रमांक 8, दुबही के वार्ड क्रमांक 9, चिटौली के वार्ड क्रमांक 2, डोंगरपुर के वार्ड क्रमांक 14 और रही तथा रिछारीकला की सम्पूर्ण पंचायत की अपील सुनेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें