नगर निगम की त्रैमासिक पत्रिका नागरिकी का तीसरा अंक प्रकाशित।
ग्वालियर दिनांक 05 अक्टूबर 2008: नगर निगम ग्वालियर द्वारा त्रैमासिक पत्रिका नागरिकी का अंक इस बार 12 पृष्ठ का प्रकाशित किया गया है। इस पत्रिका में नगर निगम ग्वालियर द्वारा पिछले तीन माह में किये गये विकास कार्यों का लेखा-जोखा दिया गया है। पत्रिका में महामहिम राष्ट्रपति के प्रथम नगरामन, वीरांगना लक्ष्मी बाई पर अमर ज्योति की स्थापना, श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया प्रतिमा का निवारण, ग्वालियर को ई-डिस्ट्रीक्ट योजना में ज्योतिरादित्य द्वारा शामिल किये जाने तथा नगर निगम के नवीन कार्यालय का चार दीवारी के भूमि पूजन, रोप-वे अनुबंध तथा नगर निगम तथा नगर की सांसद श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया द्वारा लगाये जनसमस्या निवारण शिविर सहित इन्वेस्टर मीट के अवसर पर नगर निगम द्वारा किये गये प्रयासों, निगम के आधुनिकीकरण के लिये टच स्क्रीन तथा लैण्डफिल साईट, हुडको अंतर्गत शहर के चारों ओर बनाई जाने वाली सड़के एवं विगत तीन माह में निगम द्वारा प्रांरभ किये गये 32 करोड़ के विकास कार्यों का लेखा-जोखा दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें