राज्य महिला हॉकी अकादमी में निर्माणाधीन कार्य जल्द पूर्ण करें- कलेक्टर
ग्वालियर 13 अक्टूबर 08। जिला खेल परिसर एवं राज्य महिला हॉकी अकादमी में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए चल रहे निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप यहां के खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधायें मिल सकें। इन कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। यह निर्देश जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई संबंधित अधिकारियों की बैठक में दिये। बैठक में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जमील अहमद व लोक निर्माण विभाग के संभाग क्रमांक-2 के कार्यपालन यंत्री श्री माधव सिंह पवैया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने जिला खेल परिसर एवं राज्य महिला हॉकी अकादमी परिसर में निर्माणाधीन भवन तथा बॉस्केट बॉल व मलखंभ सहित अन्य खेल मैदान, पॉवर स्टेसन व विद्युतीकरण आदि कार्यों की प्रगति की बारीकी से और बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने निर्माण एजेन्सी को साफतौर पर हिदायत दी कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण हों, जिससे इस खेल परिसर में खेलों के लिए आधुनिकत्तम अधोसंरचना उपलब्ध हो सके। कलेक्टर ने उक्त कार्यों की सतत् मोनीटरिंग पर बल देते हुये कहा कि विभिन्न खेलों से संबंधित अधोसंरचना तैयार करने में मापदण्डों का भी पूरा ध्यान रखा जाय। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इस परिसर में वर्तमान में तकरीबन 10 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य चल रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें