गुरुवार, 9 अक्तूबर 2008

अक्टूबर एवं नवम्बर माह में स्कूली छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा

अक्टूबर एवं नवम्बर माह में स्कूली छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा

ग्वालियर 8 अक्टूबर 08। शालेय स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत जिले के सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण माह अक्टूबर नवम्बर में किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय बैठक गत दिवस यहां संपन्न हुई।

       बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शालेय स्वास्थ्य कार्यक्रम की सूक्ष्म कार्ययोजना प्रस्तुत की। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु शिक्षा विभाग के सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम को सही प्रकार से संपादित किया जावे एवं कार्यक्रम में किसी भी व्यक्ति द्वारा लापरवाही करने वाले को दंण्डित किया जावेगा। जिले में कार्यक्रम के प्रभावशाली क्रियान्वयन हेतु ब्लॉक स्तर पर 11 अक्टूबर 08 को बी.एमओ., बीई. ओ. एवं बी.आर.सी. की उपस्थिति में तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सभी स्कूल प्रशिक्षण दलों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। स्कूलो में छात्र-छात्राओ का स्वास्थ्य परीक्षण 13 अक्टूबर 08को प्रारंभ होकर अक्टूबर अंत तक पूर्ण कर लिया जायेगा। शहरी क्षेत्र के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण 15 नवम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

       स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओ को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा उनके वजन, लंबाई, नेत्र, दन्त, कान, गला ,चर्म एवं अन्य परीक्षण कर पोषण एवं स्वच्छता पर परामर्श देकर उपचार किया जायेगा। वही जिन छात्र छात्राओं को रैफर करने की आवश्यकता होगी उन्हें उपयुक्त चिकित्सा संस्थान को रैफर करने की कार्यवाही की जावेगी एवं उनको समुचित नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की जावेगी। साथ ही आवश्यकतानुसार समय समय पर उनका अनुसरण की किया जावेगा। कार्यक्रम की मॉनीटरिंग प्रशासनिक, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: