मतदाता फोटो परिचय पत्रों की तैयारी एवं वितरण के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त
ग्वालियर 10 अक्टूबर 08। मतदाता फोटो परिचय पत्रों की तैयारी एवं वितरण कार्र्य के लिये जिले के 6 विधान सभा क्षेत्रों के लिये विधान सभा क्षेत्रवार अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विधान क्षेत्र क्रमांक 14 ग्वालियर ग्रामीण के लिये लोक निर्माण विभाग खण्ड क्र-2 ग्वालियर के उपयंत्री श्री पी के. मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार 15 ग्वालियर के लिये ग्वालियर विकास प्राधिकरण के उपयंत्री श्री मंगेश इन्दुलकर, 16 ग्वालियर पूर्व के लिये हरसी जल संसाधन के उपयंत्री श्री रामसेवक शेजवार, ग्वालियर दक्षिण के लिये जल संसाधन के उपयंत्री श्री विजय कुमार मेंहदीदत्ता, 18 भितरवार (तहसील भितरवार क्षेत्र के 141 मतदान केन्द्रों के लिये) जनपद पंचायत(घाटीगांव) बरई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव मिश्रा, 18 भितरवार (उप तहसील घाटीगांव क्षेत्र के 63 मतदान केन्द्रों के लिये) लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग ग्वालियर के उपयंत्री श्री प्रमोद श्रीवास्तव तथा 19 डबरा(अ.जा.) विधान सभा क्षेत्र के लिये जनपद पंचायत डबरा के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री आर.के. श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिये हैं कि नोडल अधिकारियों को दायित्वों का निर्वहन संबंधित विधान सभा क्षेत्र के लिये नियुक्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से निरंतर संपर्क कर कार्य पूर्ण करना आवश्यक होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें