जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने पाल वघेल समाज द्वारा बनाये जाने वाले संस्कृति भवन के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा की
ग्वालियर 2 अक्टूबर 08। प्रदेश के जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा है कि मैं हमेशा विकास के लिए लड़ता रहूंगा चाहे सरकार में रहूं अथवा नहीं रहूं। श्री मिश्रा आज मुढ़िया पहाड़ पर पाल बघेल क्षत्रिय समाज द्वारा उनके सम्मान में आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के वयोवृध्द श्री भरोसी महते ने की। इस अवसर पर ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा, मेला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री वेद प्रकाश शिवहरे, मेला विकास प्राधिकरण के डायरेक्टर श्री पारस जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मौके पर मंत्री श्री मिश्रा ने नव निर्मित वाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने पाल वघेल समाज द्वारा बनाये जा रहे संस्कृतिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा की।
अपने सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि पाल वघेल क्षत्रिय समाज ने साफा बांधकर जो सम्मान किया है वह अस्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि सम्मान पाना तो सरल है लेकिन जिम्मेदारियां निभाना कठिन है। उन्होंने कहा कि यह समाज लोंगों की रक्षा करता रहा है। आज बड़ी खुशी की बात है कि इसी समाज में से इन्जीनियर श्री अहिवरण पाल ने स्वयं की निधी से जन एवं पशु सुरक्षा के लिए वाउण्ड्रीवाल का निर्माण किया है। इसके लिए उन्होंने श्री अहिवरण पाल को धन्यवाद दिया और समाज से आह्वान किया कि श्री अहिवरण सिंह से प्रेरणा लेकर समाज में इसी तरह के रचनात्मक कार्य करें।
श्री अनूप मिश्रा ने प्रदेश में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जो विकास कार्य पिछले 50 वर्षो में नहीं हुए वे कार्य मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह के नेतृत्व बाली सरकार ने साढ़े चार वर्षों में कर दिये हैं। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में चहुमुखी विकास कार्य किये हैं। और आगे भी करना शेष है। उन्होंने कहा कि सरकार पुन: सत्ता में आती है तो और तीवृगति से विकास कार्य करके प्रदेश को सम्पन्न विकसित एवं आदर्श राज्य बनाया जायेगा। स्वयं की राजनीति पर चर्चा करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि राजनीति मेरे लिए विकास का माध्यम है। मेरा काम विकास के लिए लड़ना है उन्होंने कहा में सत्ता में रहूं या न रहूं विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। श्री मिश्रा ने कहा कि मैंने विकास के सपने देखे है और उन्हें हमेशा धरातल पर उतारने का प्रयास भी करता हूं। उन्होंने ग्वालियर में किये गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पेयजल समस्या का स्थाई हल किया जा रहा है। मोतीझील पर फिल्टर प्लांट, गुप्तेश्वर पर पम्प स्टेशन, चार शहर के नाके पर पम्ंपिग टीटमेन्ट प्लांट और पेयजल की पुख्ता व्यवस्था के लिए 15 टंकियों का निर्माण तथा उनमें पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन विछाने का काम किया जा रहा है। डेनेज की भी स्थई व्यवस्था की है। इसके अलावा कालपी व्रिज , किला गेट ,गुरूद्वारे के पुलों का चौड़ीकरण का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। स्वर्ण रेखा का शुध्दीकरण कर पर्यटन के रूप में विकसित करने का कार्य भी युध्द स्तर पर जारी है।
मौके पर पाल बघेल समाज द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण करते हुए मंत्री श्री मिश्रा ने समाज द्वारा बनाये जा रहे संस्कृतिक भवन के लिए 10 लाख रूपये देने की धोषणा की। उन्होंने कहा कि पैसे की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होने गली नम्बर दो में दो पोल लगाकर तार डालने, गली नम्बर 3-4 में वोल्टेज की समस्या का निराकरण करने, पेयजल समस्या के निराकरण के लिए हेण्डपम्प लगाने तथा बोरिंग करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जगरीश शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने अपनी विधान सभा क्षेत्र में सभी बुनियादी सुविधाएं एवं विकास के कार्य किये हैं। वे हमेशा लोगों के विकास के लिए तत्पर रहे हैं। राष्ट्रीय वघेल क्षत्रिय समाज के उपाध्यक्ष श्री शम्भूदयाल वघेल ने कहा कि क्षत्रिय हमेशा समाज से कल्याण के लिए तत्पर रहा है। संचालक मण्डल के अध्यक्ष श्री अहिवरण सिह ने कहा कि मुड़िया पहाड़ पर जन एवं पशु हानि न हो इस उद्देश्य से वाउण्ड्रीवाल का निर्माण स्वयं की निधी से कराया है। कार्यक्रम को श्री हरीपाल सिंह, गुलाब सिह, राजपूत सरपंच जगदीश सिंह ने भी सम्बोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें