गुरुवार, 9 अक्तूबर 2008

नगर निगम द्वारा वार्ड क्र. 51 में स्वास्थ्य शिविर लगाया।

नगर निगम द्वारा वार्ड क्र. 51 में स्वास्थ्य शिविर लगाया।

ग्वालियर दिनांक 08.10.2008: निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देश पर क्षेत्र क्रमांक 17 वार्ड क्र. 51 छत्री बाजार में एवं वार्ड क्र. 33 में गेढ़े वाली सड़क में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वार्ड क्र. 51 दत्तात्रेय भालेराव, पार्षद एवं वार्ड क्र. 33 के पार्षद विनोद अष्टैया रहे ।

शिविर में चिकित्सक दल के रूप में डॉ. एस.एन. त्रिपाठी, सिविल सर्जन कार्यालय, जिला मलेरिया अधिकारी का स्टॉफ सी.एम.ओ. कार्यालय मोतीमहल एवं निगम चिकित्सक दल की ओर से डॉ. अशोक कुमार, डॉ. इन्द्र कुमार गुजराती एवं सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहा। उक्त आशय की जानकारी डॉ. सुभाष गुप्ता द्वारा दी गई।

       स्कूली बच्चों की मलेरिया की स्लाईड निर्माण कराई गयी एवं क्षेत्रीय रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शुल्क दवा वितरित की गई। स्वास्थ्य शिविर में 341 एवं 446 रोगियों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया एवं 15 एवं 4 मलेरिया रोगियों की रक्त पट्टिका निर्मित की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: