अनूठे अंदाज में ग्वालियर जिले में भी मनेगा अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस
ग्वालियर 7 अक्टूबर 08। सम्पूर्ण प्रदेश की भाँति ग्वालियर जिले में भी 15 अक्टूबर को ''अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस'' अनूठे अंदाज में मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि, इस दिन प्रदेश के एक लाख 36 हजार 570 स्कूलों के छात्र-छात्राएॅ और शिक्षक हाथ धोएंगे। यह कार्यक्रम समग्र स्वच्छता अभियान और युनिसेफ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिले में इस अभियान को सुव्यवस्थित ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है। इस आयोजन के संबंध में खण्ड चिकित्साधिकारी अपने अपने क्षेत्र में आवश्यक प्रशिक्षण दिलायेंगे।
''अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस'' को सभी स्कूलों में सही ढंग से हाथ धोने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। विद्यार्थियों को बताया जाएगा कि हाथ कब-कब धोए जाना अनिवार्य हैं। इसके साथ ही उनको बताया जाएगा कि हाथों की सफाई क्यों जरूरी है। स्वच्छ हाथ से खाद्य पदार्थ खाने और पकाने से अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है।
चिकित्सा विशेषज्ञ बताते हैं कि , सही ढंग से हाथ धोने पर डायरिया जैसे रोगों के रोगियों की संख्या में करीब 44 प्रतिशत की कमी हो सकती है। सही ढंग से हाथ धोने पर हाथों में छिपे जीवाणु, विषाणु, कीटाणु, तेल और ग्रीस आदि निकल जाते हैं। इसलिए हाथों की सफाई के लिए जरूरी है कि खाना बनाने से पहले, खाना बनाने के बाद, शौच के बाद और बच्चों की शौच की सफाई के बाद अनिवार्यत: हाथ धोये जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें