गुरुवार, 9 अक्तूबर 2008

सितम्बर माह में अवैध मदिरा धारण, विकृय एवं परिवहन के 80 प्रकरण पंजीवध्द

सितम्बर माह में अवैध मदिरा धारण, विकृय एवं परिवहन के 80 प्रकरण पंजीवध्द

ग्वालियर 6 अक्टूबर 08। सहायक आबकारी आयुक्त के दिशा निर्देश में अवैध शराव कारोवार को प्रतिबन्धित करने के लिए चलाई गई दविश के दौरान सितम्बर 08 में अवैध मदिरा धारण, विकृय एवं परिवहन के 80 प्रकरण कायम किये गए। इनमें 887 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची शराब, 9600 लीटर गुड़ लाहन, 34 लीटर देशी मदिरा एवं 18 लीटर विदेशी मदिरा तथा 94 लीटर बीयर जप्त की गई। सामग्री में एक मिनी मेटाडोर, 04 मोटर साईकल, 01 बजाज स्कूटर एवं एक  एटलस साईकल जप्त की गई। आरोपियों के विरूध्द विधिवत कार्यवाही की जा रही है। 50 लीटर से अधिक 05 प्रकरण कायम किये गये जिनमें से तीन प्रकरणों में अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाकर उनके विरूध्द नियमानुसार कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त 52 लायसेंसियों के विरूध्द 256 विभागीय प्रकरण कायम किये गये है, जिनमे नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

       मनोरंजन कर मे छविगृहों से आय मे माह में 177प्रतिशत की , केवल ऑपरेटर एवं होटलों से आय में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी प्राप्त हुई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: