गुरुवार, 9 अक्तूबर 2008

आई.सी.डी.एस.सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियो का आयोजन

आई.सी.डी.एस.सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियो का आयोजन

ग्वालियर, 7 अक्टूबर 08 / ऑंगनबाड़ी की सेवाओं को प्रचारित करने एवं जनसामान्य को इनका लाभ लेने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक आई.सी.डी.एस. सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । सप्ताह के दौरान रैली एवं विचार गोष्ठी का आयोजन, ऑंगनबाड़ी मेला, स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता, गोद भराई, अन्न प्राशन एवं जन्म दिवस गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ।

       महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त सुश्री कल्पना श्रीवास्तव ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, को निर्देश दिये हैं कि सप्ताह के दौरान किसी भी दिन प्रत्येक परियोजना कार्यालय एवं ऑंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों की रैली का आयोजन किया जाय । रैली के समापन पर ''बेहतर पोषण'' विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया जाये । इस गोष्ठी में बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर बनाने एवं कुपोषण के कारणों पर चर्चा की जाय । साथ ही इसमें अन्य संबंधित विभागों का भी सहयोग लिया जाय । इसी प्रकार ऑंगनबाड़ी मेला में आयोजन के दौरान विभागीय पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी । मेला में प्रतियोगियों को ऑंगनबाड़ी केन्द्र द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे बताने एवं जनसमुदाय के लिये केन्द्रों की उपयोगिता कितनी महत्वपूर्ण है यह भी बताने के निर्देश आयुक्त द्वारा दिये गये हैं । स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, किशोरी बालिकाएँ, सभी हितग्राही, शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा पाने वाले बच्चों के माता पिता मेले के प्रमुख प्रतिभागी होंगे । इस अवसर पर लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत पात्र बालिकाओं को एन.एस.सी भी वितरित किये जायेंगे ।

       आयुक्त ने निर्देश दिये हैं कि मेले के अवसर पर स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये । प्रतियोगिता में ऑंगनबाड़ी केन्द्र के सभी बच्चों का वजन लेकर उम्र के हिसाब से सर्वाधिक वजन वाले बच्चों को पुरस्कार दिये जाये । इसी प्रकार इस दौरान गोद भराई, अन्न प्राशन एवं जन्म दिवस गतिविधियों का आयोजन भी किया जाये । आयोजित होने वाली गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो सके ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: