गुरुवार, 9 अक्तूबर 2008

गत साढ़े चार वर्षों में जिले में एक लाख से अधिक संस्थागत प्रसव

गत साढ़े चार वर्षों में जिले में एक लाख से अधिक संस्थागत प्रसव

ग्वालियर 5अक्टूबर 08। पिछले साढ़े चार वर्षों में वर्ष 2004-05 से इस वर्ष के माह जुलाई तक जिले मे कुल 104290 संस्थागत प्रसव हुये हैं तथा जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत 55640 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। साथ ही राज्य बीमारी सहायता निधि के अन्तर्गत 39 गंभीर रोगियों को 20 लाख 23 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में वर्ष 2004-05 से माह जुलाई 08 तक साढ़े चार वर्ष की अवधि में कुल 104290              संस्थागत प्रसव हुये हैं, जिसमें वर्ष 04-05 में 16055,वर्ष 05-06 में 17138, वर्ष 06-07 में 25272, वर्ष 07-08 में 36045 तथा इस वर्ष माह जुलाई तक 9780 संस्थागत प्रसव हुये हैं। इसी प्रकार जिले में जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रारंभ वर्ष 2005-06 से इस वर्ष जुलाई माह तक कुल   55640 प्रसूताओ को लाभान्वित किया गया है, जिसमें वर्ष 2005-06 में 3254, वर्ष 06-07 में 13271, वर्ष 07-08 में 30589 तथा इस वर्ष माह जुलाई तक 8526 लाभान्वित प्रसूताएें शामिल हैं। जननी एक्सप्रेस योजना जिले के डबरा, भितरवार, हस्तिनापुर एवं बरई विकासखण्डों में संचालित है। योजना अन्तर्गत डबरा में 3 वाहन, भितरवार में एक वाहन, हस्तिनापुर में एक वाहन, बरई में दो तथा आंतरी में एक वाहन उपलब्ध है। योजना के तहत अनुबंधित इन वाहनों से वर्ष 2007-08 में 5879 तथा वर्ष 08-09 में माह जुलाई तक 2670 प्रसूताओं को लाभान्वित किया गया है।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दीन दयाल अन्योदय उपचार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2005-06 में 364, वर्ष   06-07 में 2564, वर्ष 07-08 में 4723 तथा वर्ष 08-09 में जुलाई माह तक 2094 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार राज्य बीमारी सहायता निधि मे जिले मे कुल 39 गंभीर मरीजों को 20 लाख 23 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है। जिसमें वर्ष 2006-07में 6 मरीजों को दो लाख 55 हजार रूपये, वर्ष 07-08 में 27 मरीजों को 14 लाख 13 हजार 500 रूपये तथा वर्ष 08-09 में अब तक 6 मरीजों को तीन लाख 55 हजार रूपये की सहायता दी गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: