शनिवार, 11 अक्तूबर 2008

व्यास को डबरा व वर्मा को भितरवार के एस.डी.एम. का दायित्व जिला कलेक्टर द्वारा नए सिरे से कार्य विभाजन

व्यास को डबरा व वर्मा को भितरवार के एस.डी.एम. का दायित्व जिला कलेक्टर द्वारा नए सिरे से कार्य विभाजन

ग्वालियर 10 अक्टूबर 08जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर्स के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन किया है ।कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा को भितरवार एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल व्यास को डबरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है ।

       जिला कलेक्टर ने अपर कलेक्टर श्री आर.के. जैन को अपर कलेक्टर के साथ अपर जिला दंडाधिकारी की हैसियत से समस्त कार्य व कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी सौंपी है । श्री जैन को इसके अलावा नजूल शाखा, नजूल जाँच, अवैध कालोनियों का नियमितीकरण एवं इनके विरूध्द प्रभावी कार्रवाई, आयुध अधिनियम 1959 के अर्न्तगत अभियोजन की स्वीकृति व अन्य संबंधित कार्य , लायसेंस शाखा, शस्त्र लायसेंसों का नवीनीकरण, क्षेत्र वृध्दि, कारतूस वृध्दि, आर्म्स डीलर, एक्सप्लोसिव डीलर संबंधी कार्य, 25/27 आर्म्स एक्ट, कानून व्यवस्था आदि के लिए वाहनों तथा अन्य आवश्यक अधिग्रहण, समाधान एक दिन, मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता के अर्न्तगत अपर कलेक्टर को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनुविभाग डबरा से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई, शिकायत शाखा, जन शिकायत एव प्रभारी मंत्री प्रकोष्ठ,मुख्यमंत्री की घोषणाओं का समय सीमा में क्रियान्वयन, अपर कलेक्टर निर्वाचन एवं स्थानीय निर्वाचन, राजस्व प्रशासन संबंधी समस्त कार्य, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की हैसियत से जिला दंडाधिकारी द्वारा सौंपे गये न्यायिक, अर्ध्द न्यायिक व दंड प्रकिया संहिता के तहत शहरी क्षेत्र के थानों से संबंधित कार्य भी सौंपे गये हैं ।

       जिला कलेक्टर ने अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश को भी कानून व्यवस्था बनाये रखने सहित अपर जिलादंडाधिकारी एवं अपर कलेक्टर की हैसियत से समस्त कार्य सौंपे हैं । श्री वेदप्रकाश को जिला बदर संबंधी कार्य के साथ साथ दंड प्रक्रिया संहिता के तहत ग्रामीण क्षेत्र के थानों से संबंधित कार्य भी  सौंपे गये हैं। इसके अलावा श्री वेद प्रकाश को सिविल डिफेन्स, जिला सैनिक कल्याण, नगर सेना व आबकारी विभाग, भू अर्जन शाखा, सी.ई.ओ. सिटी ट्रांसपोर्ट ग्वालियर, शिकायत सतर्कता शाखा, आर.ए./ आर.एम. शाखा, भू राजस्व संहिता के तहत भितरवार अनुविभाग के प्रकरणों की सुनवाई, पंचायतराज अधिनियम के प्रकरण, ग्वालियर नगर में अतिक्रमण हटाना एवं यातायात संबंधी कार्य व वैध उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र जारी करना तथा न्यायिक शाखा (जे.सी. शाखा) सहित अन्य शाखाओं की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा को अपर कलेक्टर विकास, परख कार्यक्रम, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, साक्षरता, आदिम जाति प्रौढ़ शिक्षा, पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग, राजीव गाँधी मिशन, पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम, कम्प्यूटराइजेशन ज्ञानदूत, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, राहत शाखा, अन्त्यावसायी तथा विकास संबंधी अन्य कार्य सौंपे गये हैं ।

       कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य सिंह तोमर अनुविभाग ग्वालियर (नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर) के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी बने रहेंगे । डिप्टी कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान अब पुलिस अनुविभाग ग्वालियर के थानों से संबंधित क्षेत्र के नगर दंडाधिकारी होंगे । संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, पुलिस अनुविभाग लश्कर, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एस. सोलंकी को पुलिस अनुविभाग मुरार व डिप्टी कलेक्टर श्री एस.के. सक्सेना को पुलिस अनुविभाग झाँसी रोड थाना क्षेत्र के नगर दंडाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है । इन सभी को अन्य महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गये हैं। डिप्टी कलेक्टर श्री शरद कुमार श्रोत्रिय को उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य) निर्वाचन की जिम्मेदारी दी गई है । वे डायवर्सन शाखा के प्रभारी अधिकारी भी होंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: