शनिवार, 11 अक्तूबर 2008

निगम ने प्रथम साहूकारी लायसेंस जारी किया

निगम ने प्रथम साहूकारी लायसेंस जारी किया

 

ग्वालियर दिनांक 10 अक्टूबर 2008:   महापौर विवेक नारायण शेजवलकर व निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा द्वारा आज नगर निगम द्वारा जारी किया जाने वाला साहूकारी लायसेंस श्रीमती प्रेमा देवी रजक को जारी किया। इस अवसर पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने डफरन सराय में साहूकारी लायसेंस के नवीन कार्यालय का फीता काटकर उद्धाटन किया।

       उन्होंने कहा कि साहूकारी लायसेंस जारी करने की जिम्मेदारी अब राज्य शासन द्वारा जिला कलेक्टर से नगर निगमों को सौंपी गई है। नगर निगमों द्वारा यह लायसेंस जारी किये जाने से निगम को मिलने वाले करों तथा शुल्कों में वृध्दि होगी। उन्होंने कहा कि शहर में लगभग 200 व्यक्ति साहूकारी का कार्य करते है इनके द्वारा निगम से लायसेंस प्राप्त किये जाने पर निगम को प्रतिवर्ष 2,00,000/- रू. की साहूकारी लायसेंस शुल्क के रूप में आय होगी। इस अवसर पर निगमायुक्त डॉ. पवन शर्म एवं महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने प्रथम दिन 7 साहूकारों को निगम का पंजीकृत लायसेेंस जारी किया। इनमें श्री मुरारीलाल पटेल, भेरोनाथ पाण्डे, हिमांशू अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, संजीव उपाध्याय तथा प्रेमा देवी रजक तथा रविहोम सक्सैना को साहूकारी लायसेंस के प्रमाणपत्र जारी किये गये।

निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने अपील की कि बिना लायसेंस की साहूकारी करना दण्डनीय अपराध है और जो नागरिक बिना लायसेंस के साहूकारी करते पाया जायेगा उसके विरूद्व उसे दो वर्ष की सजा तथा पांच हजार रू. का जुर्माना तक हो सकता है। अत: सभी साहूकारी लायसेंस से संबंधित नागरिक अपना-अपना पंजीयन शीघ्र करायें।

इस अवसर पर उपायुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, अतिबल सिंह यादव, श्याम खरे एवं क्षेत्राधिकारी विजय श्रीवास्तव, अफताब खां आदि उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: