विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 10 अक्टूबर 2008: निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देशन पर फूलबाग, हाईकोर्ट, दौलतगंज, नजरबाग मार्केट, महाराज बाड़ा, कम्पू आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं सड़क पर फट्टे लगाने वालों एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।
फूलबाग, जयेन्द्रगंज, शिन्दे की छावनी, मानसिक चिकित्सालय रोड, बहोड़ापुर, आनंद नगर रोड, जीवाजीगंज, हनुमान चौराहा, नई सड़क, राममंदिर, पुराना हाईकोर्ट, अचलेश्वर रोड आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।
कम्पू, बाड़ा, अचलेश्वर, नई सड़क से 4 आवारा सांडो को पकड़कर शहर से बाहर जंगल में छुड़वाया गया। इसके बाद फूलबाग, पड़ाव, स्टेशन बजरिया, मानसिंह चौराहा, जयेन्द्रगंज, बाड़ा आदि क्षेत्रों से मुख्य गुलम्बरों से कपड़े के बैनर, कियोक्स झण्डी आदि निकलवाई गई।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, श्याम शर्मा, विजय माहौर, सुघर सिंह मय दल बल सहित उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें