उपनगरीय कार्यालय मुरार में जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न
ग्वालियर दिनांक 03 अक्टूबर 2008: उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि नगर निगम एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज उपनगरीय कार्यालय मुरार में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के नागरिको की समस्याओं का निराकरण किया गया। आज के शिविर में गरीबी रेखा से संबंधित 50 आवेदन प्राप्त हुये, वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं वृध्दावस्था पेंशन के 3 आवेदन तथा अन्य समस्या जैसे सीवर, चेम्बर कवर, पेयजल आदि से संबंधित 3 आवेदन प्राप्त हुये। उक्त आवेदनों का निराकरण 7 दिवस में कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
आज के शिविर में क्षेत्रीय पार्षद, संबंधित क्षेत्राधिकारी, सहायकयंत्री, उपयंत्री एवं पटवारी उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें