मंगलवार, 14 अक्टूबर 2008

निगमायुक्त ने किया पेच रिपेयरिंग कार्य का निरीक्षण

निगमायुक्त ने किया पेच रिपेयरिंग कार्य का निरीक्षण

 

ग्वालियर दिनांक 13 अक्टूबर 2008:   निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा द्वारा आज नगर में बढ़ रही सड़क टूट-फूट की शिकायतों पर शहर में चलाये जा रहे पेच रिपेयरिंग अभियान का निरीक्षण किया गया।

       निगमायुक्त शर्मा आज महलगेट से आमखो कम्पू बाड़ा होते हुये शिन्दे की छावनी, हनुमान घाटी, रामदास घाटी, शब्द प्रताप आश्रम पर पेच रिपेयर का चल रहा कार्य देखने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त डॉ. शर्मा द्वारा अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हरहाल में दीपावली से पूर्व सम्पूर्ण शहर की खराब हो चुकी सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित की जावे।

अधीक्षणंयत्री श्री यादव ने बताया कि आज कमलाराजा महाविद्यालय बारादरी चौराहा मुरार, हनुमान चौराहा, लक्ष्मीगंज शमशान रोड पर डॉ. कमलकिशोर वाली गली में पेय रिपेयरिंग का कार्य कराया गया।

निगमायुक्त डॉ. शर्मा द्वारा इसके पश्चात निगम के पेच रिपेयर गैंग को गमबूट का वितरण किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: