विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 13 अक्टूबर 2008: निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देशन पर न्यू शांती नगर में श्रीमती माया देवी/रमेशचन्द्र द्वारा स्टे के पश्चात निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे स्थल पर जाकर बंद कराया गया। इसके पश्चात राहुल बादवा निवासी- एस.पी. ऑफिस के पास, सिटीसेन्टर में जारी निर्माण कार्य बंद कराया गया। राजाराम निवासी गायत्रीबिहार द्वारा बिना स्वीकृति निर्माण कार्य को बंद कराया गया।
आचरण प्रेस से छप्पर वाला पुल तक, मुख्य मार्ग मेकेनिक, छप्पर आदि व्यवसायईयों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण कर रखा था जिसे हटवाया गया तथा कम्पू के.आर.जी. कॉलेज, रॉक्सी रोड, जिन्सी नाला, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया तथा सामान जप्त किया गया।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, श्याम शर्मा, विजय माहौर, सुघर सिंह मय दल बल सहित उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें