क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 1 से 17 के क्षेत्रों में खरपतवार की कटाई व साफ-सफाई का कार्य किया गया
ग्वालियर दिनांक 13 अक्टूबर 2008: निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देशन पर संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिये समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा दलेल लगाकर गाजरघास व खरपतवार की कटाई व साफ-सफाई करने की कार्यवाही की गई।
क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 1 के अंतर्गत कोटेश्वर रोड, ए.बी. रोड, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 2 के अंतर्गत लधेडी, सामुदायिक भवन, हरिजन बस्ती, मछलमण्डी, खारा कुआ, स्वर्ण रेखा नदी के किनारे, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 3 के अंतर्गत लाईन नम्बर-3, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 5 के अंतर्गत न्यू कॉलोनी नम्बर-2, कांचमिल रोड, इण्डस्ट्रीज रोड, रेल्वे पटरी, नेहरू कॉलोनी, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 के अंतर्गत विवेकानंद कॉलोनी, विश्वविद्यालय रोड, बलवंत नगर, ठाठीपुर गांव, पटेल नगर, महलगांव, गंगाबिहार, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 7 के अंतर्गत महाराणा मानसिंह प्रतिमा चौराहे से एन.सी. कॉलेज तक, नवीन सर्किट हाउस, होटल तानेसन, होटल रीजेन्सी, आकाशवाणी रोड, बी.आई.पी. बंगलों के सामने, गांधी रोड, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 8 के अंतर्गत छ: न0 चौराहा से जड़ेरूआ रोड, कल्पना नगर, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 9 के अंतर्गत गेरूवाला बंगला, मथुराप्रसद का बंगला, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 10 के अंतर्गत अशोक बिहार, कान्ती बिहार, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 11 के अंतर्गत ए.एम.आई. शिशु मंदिर रोड, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 12 के अंतर्गत नाका चन्द्रबदनी, झांसी रोड पर, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 13 के अंतर्गत न्यू कॉलोनी, कोटेश्वर रोड, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 15 के अंतर्गत मरघट रोड पर, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 16 के अंतर्गत मेंहदी वाली सैयद, गोल पहाड़िया, उमा कॉलोनी, ए.बी. रोड, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 17 के अंतर्गत लाला का बाजार, दत्तमंदिर से लेकर चावड़ी बाजार, भूरे बाबा की बस्ती से नहर पट्टर आदि स्थानों पर गाजरघास व खरपतवार को कटवाया गया एवं साफ-सफाई करवाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें