गुरुवार, 9 अक्तूबर 2008

वन्य प्राणी सप्ताह में प्रायमरी व मीडिल की क्विज सम्मपन्न।

वन्य प्राणी सप्ताह में प्रायमरी व मीडिल की क्विज सम्मपन्न।

ग्वालियर दिनांक 04 अक्टूबर 2008:  ग्वालियर गांधी प्राणी उघान नगर निगम,चिड़ियाघर में वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 04.10.2008 को प्रायमरी एवं मिडल ग्रुप हेतु क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्रात: 8:30 से रखा गया, जिसका संचालन गौरव परिहार, प्रोग्राम कॉ-ऑर्डिनेटर, वालिण्टियर विवेक भाटिया, राजेन्द्र राय, गजेन्द्र यादव, विवेक बाला, विक्की शर्मा, संजू पाल तथा अंकुर गुप्ता इत्यादि के सहयोग से किया गया।

       आज के कार्यक्रम में नगर के 37 विद्यालयों के लगभग 362 छात्र-छात्राओं ने क्विज प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा बच्चों द्वारा वन्य प्राणियों के बारे में तरह तरह के प्रश्न पूछे गये, जिनका निराकरण किया गया, जिसके पश्चात बच्चों से क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत सवाल किये गये, जिनका अधिकांश छोटे बच्चों के द्वारा सटीक उत्तर दिया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दत्तात्रेय भालेराव, एम.आई.सी.सदस्य उपस्थित रहे। उनके द्वारा प्रतिभागी छात्र छात्राओं को वृक्षारोपण एवं वन्य प्राणियों के विषय में जानकारी प्रदान की गई।

       उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, उपायुक्त नरेन्द्र शर्मा, चिड़ियाघर अधिकारी डॉ0 एस.के. मित्तल, भागचंद कुन्दवानी, राजेन्द्र सिंह, अविनाश घोरपड़े इत्यादि उपस्थित थे।

       कल दिनांक 05.10.2008 को क्विज/फोटो क्विज प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप (कक्षा 9 से 12 तक) हेतु प्रात: 08:30 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित की जावेगी, जिसमें सिर्फ पंजीकृत छात्र-छात्राओं को भाग लेने की अनुमति दी जावेगी । समस्त प्रतियोगिताओं का परिणाम दिनांक 08.10.2008 को घोषित किये जावेंगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: