मच्छरों से लड़ने में निगम तत्पर।
ग्वालियर दिनांक 04 अक्टूबर 2008: गांधी रोड़, मेला रोड के समस्त बंगले एग्रीकल्चर नाले के किनारे मैलाथियानद वा व ल्यूवॉन का छिड़काव किया गया वार्ड क्र.30 राजेन्द्र प्रसाद कॉलोनी तानसेन नगर एवं न्यू साकेत नगर, आपागंज सिन्धी कॉलोनी लक्कड़खना नाला अवाड़पुरा गांधी रोड ग्राम ठाठीपुर यादव मौहल्ला गांधी क्लब के चारों ओर लक्ष्मणपुरा श्रीकृष्ण धर्मशाला, डफरिन सराय पड़ाव,रेशम बिहार कॉलोनी जीवाजीगंज महलगांव वार्ड क्र. 56 लक्कड़खाना मुन्शियों का मौहल्ला मेजर करतार की गली छुटटा की बजरिया ईदगाह के आस पास पानपत्ते की गोठ नाले के किनारे वार्ड क्र. 57 रॉक्सीपुल रथखाना गली, सहकारी बाजार हुजरात सब्जीमण्डी के आस पास बालाबाई का बाजार राय सिंह का बाग चिटनीस की गाेंठ रॉक्सी टाूकीज छापाखाना हनुमान मंदिर बाडे के पास हरिशंकर पुरम के चारो ओर श्रीराम कॉलोनी के चारो ओर आखो बस स्टेण्ड के सामने जे सामने हॉस्पीटल कैम्पस माधव डिस्पेन्सरी के आस पास टी.वी वार्ड पोस्ट मार्टम विभाग मेन रोड विजय नगर गली मेन रोड विवेक विहार मेन रोड चेतकपुरी बंसत विहार सहारा हॉस्पीअल के आस पास विकास पार्क होटल कार्यशाला एवं डिपो के चारो ओर नेहरू पार्क के चारो ओर कम्पू ईदगाह के चारो ओर महाराज बाड़ा पार्क के चारो ओर मोर बाजार मस्जिद के अन्दर छत्रीमण्डी शिवाजी पार्क के चारो ओर इन्द्रगंज पार्क के चारों ओर हाईकोर्ट मस्जिद के अन्दर एवं बाहर अम्मा जी पार्क के चारों ओर जलविहार के चारो ओर गांधी पार्क के चारों ओर अम्बेडकर पार्क के चारों ओर मोतीमस्जिद के चारों ओर बाबा कपूर मस्जिद सराफा बाजार ख्वाजा खानून दरगाह के चारों ओर ठाठीपुर जामा मस्जिद एवं चौराहा सेन्ट्रल जेल के अन्दर बैरिंग नम्बर 1,2,3 एवं 4 महिला बंदी बैंरिग एयर फोर्ट रेस्ट हाउस एवं कैम्पस जी0आर0 मेडीकल कॉलेज कैम्पस छात्रावास परिसर फिजीकल कॉलेज कैम्पस सभाग्रह के चारों ओर रामकृष्ण आश्रम एवं गार्डन ठाठीपुर बी.पी.आई हाउस मुरार गार्डन एवं पार्क के पीछे गार्डन कीटनाशक दवा मैथाथियन से फोगिंग कराई गई तथा ल्यूवॉन दवा का स्प्रो गन्दी बस्ती नालों के किनारे झुग्गी झोपडी स्वर्ण रेखा नदी के किनारे हनुमानबांध शनिदेव पुल तारागंज पुल ढोलीबुआ पुल कमानीपुल जीवाजीगंज पुल शांतीनगर पुल रामकुई पुल भैंस मण्डी पुल कमल सिंह का बाग पुल छप्परवाला पुंल गुरूद्वारा पुलों के किनारे वसी वस्तियों मे ंभी स्प्रे व फोगिंग कराई गई।
बीसों क्षेत्रीय कार्यालयों में एक स्प्रे संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु उपलब्ध है तथा हैड ऑफिस स्वास्थ्य विभाग में दो स्प्रे मशीन तथा फोगिंग मशीन चालू हालत में है तथा शहर में सफलता पूर्वक स्पे्रं व फोगिंग की जा रही है । मलेरिया तथा डेंगू दोनों ही प्रकार के रोग शहर सीमा क्षेत्र में लगभग नही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें