मंगलवार, 14 अक्टूबर 2008

निर्वाचन कार्यों को समयावधि में पूर्ण कराने के लिए दायित्व सौंपे

निर्वाचन कार्यों को समयावधि में पूर्ण कराने के लिए दायित्व सौंपे

ग्वालियर 12 अक्टूबर 08। प्रस्तावित विधान सभा निर्वाचन 2008 से संबंधित कार्यों को समयावधि में पूर्ण कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही सहयोगी अधिकारी भी नियुक्त किए हैं।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुक्त नगर निगम डॉ. पवन शर्मा को नगर निगम सीमा के अन्तर्गत आने वाले विधान सभा क्षेत्र-15 ग्वालियर, 16 ग्वालियर पूर्व व 17 ग्वालियर दक्षिण के मतदान केन्द्र भवनों पर मतदान केन्द्र क्रमांक व नाम अंकित कराने एवं मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई, फर्नीचर, बिजली व पानी की व्यवस्था आदि जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें नगर निगम सीमा के अन्तर्गत सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का पूर्णत: पालन कराने की जिम्मेदारी भी दी गई है। उक्त कार्यों को अंजाम दिलाने के लिए तीन सहयोगी अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर.के. जैन को मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने व वापस लाने तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल अधिकारियों के लिए वाहनों के अधिग्रहण व मतदान दलो के वाहनों की रवानगी व वापसी के रूट चार्ट निर्धारण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री जैन को राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों को चुनावी आम सभाओं एवं लाउड स्पीकर की अनुमति (नगर निगम क्षेत्र) की जिम्मेदारी भी दी गई है। इसके अलावा श्री जैन को प्रेक्षकों की वाहन व्यवस्था, अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार व मतदान दिवस पर उपयोग के लिए वाहनों की अनुमति देने, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति व उनका प्रशिक्षण तथा पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कानून व्यवस्था से संबंधित प्रतिवेदन भेजने की जिम्मेदारी भी श्री जैन को दी गई है। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री जैन की सहायता के लिए छ: सहयोगी अधिकारियों सहित ए.डी.एम. कार्यालय का समस्त स्टाफ लगाया गया है।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा को मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति , मतगणना स्थल की व्यवस्था, मतदान के प्रतिशत की जानकारी, मतगणना से संबंधित जानकारी कम्प्यूटर के माध्यम से तैयार कराना, निर्वाचन आयोग को प्रपत्र भिजवाना, मतगणना के दौरान टेबूलेशन आदि की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी सहायता के लिए सात वरिष्ठ अधिकारियों सहित जिला पंचायत का स्टाफ संलग्न किया गया है। अपर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश को मतदान दलों के गठन व नियुक्ति पत्र वितरण एवं उनके प्रशिक्षण का सम्पूर्ण दायित्व सौंपा गया है। उनके सहयोग के लिए चार वरिष्ठ अधिकारियों सहित अपर कलेक्टर व जिला पंजीयक कार्यालय का स्टाफ लगाया गया है।

       संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा डॉ. आर.एस. चौहान को अभ्यर्थिंयो के निर्वाचन व्यय लेखा का परीक्षण, इसकी रिपोर्ट तैयार कराना, निर्वाचन व्यय से संबंधित शिकायतों की जांच तथा निर्वाचन प्रेक्षक के निर्देशानुसार कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सहायक कलेक्टर सुश्री स्वाती मीणा व कोषालय अधिकारी मोतीमहल श्री ओ.पी. श्रीवास्तव को ई.व्ही.एम. तैयार कराने, ई.व्ही. वितरण व मतपत्र मुद्रण आदि जिम्मेदारी दी गई है। जी.डी. ए.के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय अग्रवाल को प्रेक्षकों की सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। संयुक्त संचालक संभागीय योजना एवं सांख्यकीय को जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों की नामावलियों की चिन्हित प्रतियां तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय को मतगणना सहित निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण दायित्व दिये गये हैं। जिला खनिज अधिकारी श्री प्रकाश वर्मा वीडियोग्राफी का काम देखेंगे। डिप्टी कलेक्टर श्री संतोष कुमार सक्सेना को शिकायतों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हर विधान क्षेत्र के लिए पृथक से भी जांच कर्ता अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। अन्त्यावसायी के मुख्य कार्यपाल अधिकारी श्री महेश जैन को मतगणना स्थल के कण्ट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया को पी.ओ.एल. आरक्षित कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को उनके अनुविभाग में आने वाले विधान सभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की साफ- सफाई, फर्नीचर व्यवस्था व मतदान केन्द्र क्रमांक अंकित करने, मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति , मतदान दल रवाना कराना आम सभाओं की अनुमति, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम आदि जिम्मेदारी दी गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: