विजयादशमी पर कानून -व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त
ग्वालियर 8 अक्टूबर 08। विजयादशमी पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान कानून व व्यवस्था बनाये गये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात किये गये हैं। ये दण्डाधिकारी खासतौर पर विजयादशमी पर निकलने वाले चल समारोहों और रावण पुतला दहन स्थलों की कानून व व्यवस्था पर नजर रखेंगे।
अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर.के. जैन ने बताया कि अनुविभाग लश्कर में सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश बाथम व नजूल तहसीलदार श्री अश्वनी रावत को छत्री मण्डी प्रांगण में होने वाले रावण पुतला दहन के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखाने का दायित्व सौंपा गया है । इसी प्रकार अनुविभाग ग्वालियर में पड़ाव लोको-रावण दहन स्थल व आनंद नगर बहोड़ापुर के लिए सिटी मजिस्ट्रेट श्री शिवराज सिंह वर्मा व तहसीलदार श्री विनोद भार्गव, अनुविभाग झाँसीरोड क्षेत्र व जीवाजी क्लव, रावण पुतला दहन स्थल के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री एस.के. सक्सेना व नाइब तहसीलदार श्री राम निवास सिंह सिकरवार, अनुविभाग मुरार के अन्तर्गत रामरीला मैदान मुरार व ठाटीपुर के लिए सिटी मजिस्ट्रेट श्री के.एस. सोलंकी व अपर तहसीलदार श्री भूपेन्द्र सिंह कुशवाह तथा डी डी नगर थाना महाराज पुरा के लिए नाइब तहसीलदार श्री अनिल राघव को तैनात किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें