कालपी ब्रिज आंगनवाड़ी केन्द्र पर आईसीडीएस सप्ताह का आयोजन
ग्वालियर 8 अक्टूबर 08 । महिला बाल विकास विभाग द्वारा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक शहरी परियोजना क्रमांक दो के आंगनवाड़ी केन्द्र कालपी ब्रिज कालोनी मुरार में एकीकृत बाल विकास सेवा योजना सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी ने किया ।
सप्ताह के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें शून्य से एक वर्ष तक के बच्चों की स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता, पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता तथा ड्राइंग प्रतियोगिता शामिल हैं प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदाय किये गये । स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता में गगन हवलदार को प्रथम, वैष्णवी राजेन्द्र को द्वितीय तथा परी संदीप को तृतीय पुरस्कार दिया गया । इसी प्रकार पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता में कपूरी कुलश्रेष्ठ को प्रथम, उमा सक्सेना को द्वितीय एवं सविता भदौरिया को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया । किशोरी बालिका चित्रकला प्रतियोगिता में शिल्पी शर्मा को प्रथम, सुनयना को द्वितीय तथा वर्षा राजपूत को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम में पर्यवेक्षक श्रीमती नीलिमा दलाल द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। लाभान्वित बालिकाओं को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा एन एस सी का वितरण किया गया । एहसास संस्था द्वारा भी कार्यक्रम में भागीदारी की गई। संस्था के मंदबुध्दि बच्चों ने भी इसमें भाग लिया एवं उनके द्वारा तैयार करके लाये गये दीपों को सभी ने सराहा और खरीदा । बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । जिले के अन्य सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भी आईसीडीएस सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें रैली आदि निकाली गई । अंत में परियोजना अधिकारी श्री राम कुमार त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें