गुरुवार, 9 अक्तूबर 2008

वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम का समापन समारोह सम्पन्न

वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम का समापन समारोह सम्पन्न

कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित

ग्वालियर दिनांक 08.10.2008: गांधी प्राणी उद्यान में वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत आज प्रात: 8.00 बजे वन्य जीव चेतना रैली का आयोजन किया गया। यह रैली लक्ष्मीबाई  समाधि से चिड़ियाघर तक लाई गई जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं सर्वधन हेतु नारे लगाये गये। उक्त रैली में 48 विद्यालयों के 560 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

       वन्य प्राणी सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जगदीश शर्मा, अध्यक्ष ग्वालियर विकास प्राधिकरण उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा की गई। विशेष अतिथि के रूप में बृजेन्द्र ंसिंह जादौन अध्यक्ष, एवं रविन्द्र सिंह राजपूत जनकार्य प्रभारी उपस्थित थे। सप्ताहभर के कार्यक्रमों की गतिविधियों में चिड़ियाघर की उपलब्धियाँ की जानकारी रविन्द्र सिंह राजपूत द्वारा दी गई । कार्यक्रम में जगदीश शर्मा द्वारा चिड़ियाघर को वैज्ञानिग ढ़ंग से विकास करने हेतु बात कही गई, साथ ही देश में अन्य विकसित चिड़ियाघरों का भ्रमण कर इस चिड़ियाघर को भी और अधिक आधुनिक स्वरूप देने की बात कही है।

       कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित कर विजेताओं के नाम घोषित किये गये एवं पुरूस्कृत किया गया। आज के कार्यक्रम में मुन्नैश सिंह जादौन, एम.आई.सी. सदस्य राजेन्द्र जैन, एम0आई0सी0 सदस्य नाथूराम गौड़, अपर आयुक्त द्वय कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेश शर्मा, ए.डी.बी. प्रभारी के.के. श्रीवास्तव, रामू शुक्ला, उपायुक्त सुरेन्द्र ंसिह भदौरिया, नरेन्द्र शर्मा, डॉ. एस.के मित्तल, राजेन्द्र सिंह, गौरव परिहार, भागचन्द्र कुदवानी, अविनाश घोरपड़े इत्यादि उपस्थित थे।

       कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त कौशलेन्द्र ंसिह भदौरिया द्वारा किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: