जबलपुर से आये दल ने ग्वालियर के विकास कार्यो को देखा
ग्वालियर दिनांक 14 अक्टूबर 2008: जबलपुर से पधारे 25 सदस्यीय कम्युनिटी ओर्गनाईजरों का दल आज प्रात: महापौर विवेक नारायण शेजवलकर से मिलने गया। दल का नेतृत्व देवेश गोस्वामी द्वारा किया गया। उक्त दल ग्वालियर में चल रहे विकास कार्यों, विशेष कर जल वितरण के तहत विभिन्न समितियों द्वारा किये जा रहे कार्यों का अवलोकन करने ग्वालियर आया है। दल के सदस्यों द्वारा विभिन्न मौहल्ला समितियों तथा नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में बनाई गई सामुदायिक शौचालय के संचालन हेतु बनाई गई समितियों के सदस्यों से चर्चा की। देवेश गोस्वामी ने जनसम्पर्क को बताया कि उनके दल के सदस्य ग्वालियर के विभिन्न सामुदायिक सदस्यों से अपने अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे ताकि इसी प्रकार की व्यवस्था जबलपुर नगर निगम में भी लागू की जा सके । दल के सदस्यों में निगम के प्रोजेक्ट उदय के अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण किया, जिसमें रथखाना पुल, रामद्वारा, गोल पहाड़िया, लक्ष्मणपुरा आदि क्षेत्रों का भ्रमण करने गया। दल के साथ प्रोजेक्ट उदय के परियोजना अधिकारी के.के. श्रीवास्तव, महेन्द्र अग्रवाल, शशि सेंगर, उमेश कुमार, शरद उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें