मंगलवार, 14 अक्टूबर 2008

जनता के दुख सुख में शिवराज उनका सहभागी है-मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रत्येक पॉच किलो मीटर पर हाईस्कूल खोले जावेगें-श्री चौहान मुख्यमंत्री ने गोहद को दी अनेक सौगाते

जनता के दुख सुख में शिवराज उनका सहभागी है-मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रत्येक पॉच किलो मीटर पर हाईस्कूल खोले जावेगें-श्री चौहान मुख्यमंत्री ने गोहद को दी अनेक सौगाते

भिण्ड 13 अक्टूबर 2008

      मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह प्रदेश की जनता के दुख सुख  में उनके साथ है और जनता का विश्वास टूटने नही देगें मध्यप्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में अगृणी राज्य बनाकर ही दम लेगें। उन्होंने यह बात आज गोहद तहसील मुख्यालय पर आयोजित विकास सम्मेलन में कही। मुख्यमंत्री ने गोहद क्षेत्र के लिये अनेक घोषणाएें की जिनके तहत मौ को तहसील तथा एण्डोरी को टप्पा सर्किल बनाये जाने गोहद शहर में पेयजल आपूर्ति बनाये रखने के लिये 8 करोड रूपये की लागत वाली जल आवर्धन योजना को शीघ्र प्रदान करने तथा गोहद क्षेत्र में 132 केबीए विद्युत सब स्टेशन बनाने की एवं गोहद अस्पताल को अपग्रेड करने की घोषणा भी की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एक करोड 43 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाली 8 नलजल योजनाओं का भूमिपूजन तथा 64 लाख रूपये की लागत से बनाये गये  दो शाला भवनों का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा तथा जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा, राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा, विधायक गोहद श्री लालसिंह आर्य, विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, म.प्र. राज्य खनिज निगम के अध्यक्ष श्री कोकसिंह नरवरिया, सफाई कामगार आयोग के सदस्य श्री सुनील बाल्मीक सहित अन्य गणमान्य नागरिक व बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में संसाधनो की कमी नही है आवश्यकता इनके उचित दोहन की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत पॉच वर्षो में प्रदेश के विकास के हर संभव प्रयास किये गये है जिसके परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश विकास पथ पर अग्रसर है। श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश में अधौसरंचना विकास के साथ साथ जन कल्याण को भी महत्व दिया गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये है जिनके तहत आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रत्येक पॉच किलो मीटर क्षेत्र में एक हाईस्कूल की स्थापना की जावेगी। उन्होने कहा कि आरक्षित वर्ग के साथ साथ सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र-छात्राओं को भी शैक्षणिक सुविधाएें मुहैया कराई जा रही है।

श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने किसानों की बेहत्तरी के लिये घाटे की खेती को फायदे का धंधा बनाने का संकल्प लिया है इसके लिए कृषि लागत में कमी की गई है और फसल हानि की स्थिति में मिलने वाली राहत में वृद्वि की  गई है। प्राकृतिक विपदाओं से पीडित किसानों को 344 करोड रूपये की राहत वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि महगाई की मार झेल रहे गरीबों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के माध्यम से सस्ती दर पर गेहूं और चावल उपलब्ध कराया जाकर राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए नौकरी के द्वार खोल दिये गये है और इस वर्ष एक लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है।

जल संसाधन मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं का व्यापक विस्तार गत पॉच पर्षो में किया गया है। इसके तहत हरसी व चम्बल की नहरों के  र्जीर्णोद्वार  का  कार्य कराया जा रहा है। इसके माध्यम से क्षेत्र के प्रत्येक खेत को पानी मुहैया हो सके  यह  प्रयास शासन द्वारा किये जा रहे है। उन्होंने गोहद क्षेत्र की सोहास व व्याहानी जल योजनाओं को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा भी की। श्री मिश्रा ने कहा कि गोहद क्षेत्र के ग्राम जमदारा में 20 करोड रूपये की लागत से भगवान परशुराम व वहां माता रेणुका देवी मंदिर का जीर्णोद्वार कराया जावेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजाओं व विकास गतिविधियों के विषय में विस्तार से बतलाया।

       स्थानीय विधायक लालसिंह ने कहा कि गोहद विधानसभा क्षेत्र प्रदेश की विकसित विधानसभा क्षेत्र के रूप में पहचान प्रदान करने के लिये उनके द्वारा 102 करोड के विकास कार्य कराये गये है उन्होंने कहा कि गत 5 वर्षो 55 करोड रूपये की लागत से 289 किमी लम्बी 64 सडकों का निर्माण कराया गया है। इसीप्रकार 17 करोड 50 लाख रूपये की लागत से 379 भवनों का निर्माण कराया गया है। खारे पानी के 56 ग्रामों में नलजल योजना लगभग 15 करोड 50 लाख की राशि स्वीकृति कराई गई, 82 लाख रूपये की लागत से 315 नवीन हेण्ड पम्पों का खनन कराया गया। अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम 37 एवं सामान्य 2 ग्रामों में लगभग 2 करोड की राशि से खरंजा निर्माण, शीशी, एवं मुरमीकरण के कार्य कराये गये उन्होंने कहा कि 164 ग्रामों मे विद्युत आपूर्ति को बनाये रखने के लिये लगभग 3 करोड 50 लाख रूपये व्यय किये गये है, विधानसभा क्षेत्र में 34 आंगनबाडी भवन का निर्माण  भी कराया गया। उन्होंने कहा कि  65 लाख रूपये की राशि, गरीब व्यक्ति, बीमारी व्यक्ति, संगीतकला मण्डल खेल, उत्कृष्ट खिलाडी के लिए 350 व्यक्तियों को लगभग 25 लाख की राशि स्वीकृति कराई गई। गोहद नगर में पेयजल व्यवस्था हेतु  3 लाख 62 हजार रूपये प्रदाय किये। श्री आर्य ने कहा कि  गोहद कन्या इंटर कॉलेज की बिल्ंडिग निर्माण 72 लाख की राशि स्वीकृत कराई। मालनपुर खनेता को हाईस्कूल से उन्नयन कर इन्टर कराये। उच्च शिक्षा से जोडने के लिये भोज मुक्त विश्विविद्यालय के 3 केन्द्र इंटर स्कूल मालनपुर, खनेता गोहद में स्नातक शुरू कराई। माध्यमिक विद्यालय को उन्नयन कर 8 हाईस्कूल चंदोखर एण्डोरी, सर्वा भगवासा, झांकरी, बाराहेड, बिरखडी, अधियारी कला में बनाये गये। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 80 बच्चियों को लाभ प्राप्त हो सका है। रेल्वे स्टेशन तेहरामार्ग से बनीपुरा तिराहे तक चौडीकरण सडक का निर्माण कार्य लगभग 10 करोड 60 लाख स्वीकृत कराया गया।

       कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अन्त्य व्यवसाई विकास निगम के माध्यम से पॉच हितग्राहियों को रोजगार मूलक गतिविधियों के लिये ऋण, लाडली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत पॉच बालिकाओं को राष्ट्रीय विकास बचत पत्र भी प्रदान किये तथा नलजल योजनाओं का भूमि व शाला भवनों का लोकार्पण भी किया।

       इस अवसर पर जिला केदीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर सिंह जादौन,गोहद नगर पालिका अध्यक्ष श्री रामसिया जाटव, जनपद अध्यक्ष श्री शिवकुमार चौधरी, पूर्व विधायक श्रीराम जाटव, श्री मुन्नासिंह भदौरिया, मेहगांव जनपद अध्यक्ष श्री केपी सिंह,  श्री केशव सिंह भदौरिया, श्री रामप्रकाश तिवारी, श्री मलखान सिंह गुर्जर, दद्दू श्री माधोंसिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: