परशुराम मन्दिर निर्माण में धन की कमी नहीं आने देगे , मुख्यमंत्री ने मौ को तहसील बनाने की घोषणा की
ग्वालियर 13 अक्टूबर 08। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहाने ने कहा कि जमदारा में भगवान परशुराम के भव्य मन्दिर निर्माण में धन की कमी नहीं आने देंगे। उन्होने कहा कि यह स्थल तीर्थ के रूप में विकसित होगा। इस भव्य मन्दिर का निर्माण भी परशुराम की जन्म स्थली (महू) जानापाओं में किये जा रहे विशाल मन्दिर की तर्ज पर होगा। मुख्यमंत्री आज भिण्ड जिले के जमदारा में भगवान परशुराम मन्दिर के पुनरूध्दार निर्माण के भूमि पूजन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मौके पर मुख्यमंत्री ने जनता की मांग पर मौ को तहसील बनाने की घोषणा करते हुए शीघ्र ही इसकी अधिसूचना जारी करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जल संसाधन उच्चशिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा, गोहद विधायक श्री लाल सिंह आर्य, दुदरौआ हनुमान मन्दिर के महान्त श्री रामदास, ग्वालियर के श्री विष्णु महाराज, सीताराम बाबा, श्री अनिल भारद्वाज ब्राह्मण अन्तर्राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री पी.डी. मिश्रा सहित बड़ी संख्या में सुदूर अंचलों से आये ग्रामीण जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं धन्य होगया हूं कि मेरे द्वारा भगवान परशुराम की जन्म स्थली जानापाओ में भगवान परशुराम जी के विशाल मन्दिर के निर्माण का भूमिपूजन हुआ और आज जमदारा में भी मेरे द्वारा भगवान परशुराम का भव्य मन्दिर का भूमिपूजन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मैंने मन्दिर पहुंचकर माता रेणुका के दर्शन किये है और अब जानापाओ की तर्ज पर ही जमदारा में भव्य भगवान परशुराम का भूमिपूजन कर रहा हूं। मुख्यमंत्री ने जन समुदाय से भव्य मन्दिर में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मन्दिर के निर्माण में धन की कमी नहीं आने देंगे। भगवान के सामने पैसा क्या है सब उन्हीं की माया है। सब कुछ भगवान ही करेगे। उन्होंने कहा कि भूमिपूजन भी उन्हीं की प्रेरणा से हो रहा है। मैंतो निमित मात्र हूं। मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम से प्रार्थना करते हुए कहा कि मुझे इतना सामर्थ दें की यह प्रदेश पूरी तरह समृध्द विकसित होकर यहां सुख शान्ति बनी रहे।
प्रारंभ में जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि आज वहुप्रतिक्षित सपना पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा जमदारा के महत्व का सभी को पता है यहां यह मन्दिर बनाना चाहिए था जिसका मूर्तरूप आज मुख्यमंत्री जी द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा भव्य मन्दिर निर्माण का नक्शा तैयार कर 20 लाख रूपये की राशि की व्यवस्था की जा चुकी है। मन्दिर के निर्माण के साथ ही यहां संस्कृति विद्यापीठ और अतिथि भवन का निर्माण कर इसे भव्य तीर्थ स्थल का स्वरूप दिया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंत्रोचार के साथ मन्दिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कर शिलापट्टिका का अनावरण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें