मंगलवार, 14 अक्टूबर 2008

सामुदायिक संगठकों का मानदेय बढ़ने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

सामुदायिक संगठकों का मानदेय बढ़ने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

ग्वालियर दिनांक 13 अक्टूबर 2008:   0प्र0 शासन द्वारा नगर निगमों एवं नगर पालिकाओं में कार्यरत सामुदायिक संगठकों का मानदेय 2500/- रू. के स्थान पर 4500/- रू. करने के आदेश जारी कर दिये हैं । बढ़े हुये इस मानदेय का लाभ 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सामुदायिक संगठकों को प्राप्त होगा। म0प्र0 शासन के इस आदेश से प्रदेश के 240 सामुदायिक संगठक लाभान्वित होंगे। नगर निगम ग्वालियर के सामुदायिक सगठक सुश्री शशि सेंगर, ज्योति सक्सैना, किरण भार्गव, शारदा किरार, अजीत खलको, रश्मि श्रीवास्तव द्वारा म0प्र0 शासन के इस निर्णय के लिये माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री नरोत्तम मिश्रा तथा महापौर विवेक नारायण शेजवलकर का आभार व्यक्त किया है। नगर निगम ग्वालियर में वर्तमान में चार सामुदायिक सगठक पदस्थ होकर डी.एफ.आई.डी. के तहत जनचेतना जाग्रत करने का कार्य कर रहे हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: