वन्य प्राणी सप्ताह में चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न।
ग्वालियर दिनांक 06 अक्टूबर 2008: ग्वालियर गांधी प्राणी उघान नगर निगम, चिड़ियाघर में वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 06.10.2008 को समस्त ग्रुप हेतु चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, उक्त प्रतियोगिता में 45 विद्यालयों के 430 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वित्रकला का विषय बढ़ता शहरीकरण और वन्य जीवन पर आधारित था। उक्त प्रतियोगिता तीन समूहों में आयोजित की गई थी जिसमें अधिकांश बच्चों द्वारा दिये गये विषय अनुसार काफी सराहनीय की गई।
चित्रकारी प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के रूप में दिनेश प्रजापति, लेक्चरार, एल.एन.आई.पी.ई. कॉलेज, बलवंत सिंह भदौरिया एवं श्रीमती सुनीता प्रजापति, लेक्चरार महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज इत्यादि के द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम दिनांक 08 अक्टूबर 2008 को प्रात: 09.00 बजे चिड़ियाघर में घोषित किये जायेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती हेमलता भदौरिया, एम.आई.सी. सदस्य उपस्थित थीं, साथ ही सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, उपायुक्त नरेन्द्र शर्मा, चिड़ियाघर अधिकारी डॉ0 एस.के. मित्तल, भागचंद कुन्दवानी, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, गौरव परिहार, प्रोग्राम कॉ-ऑर्डिनेटर, अविनाश घोरपड़े इत्यादि उपस्थित थे तथा वालिण्टियर विवेक भाटिया, राजेन्द्र राय, गजेन्द्र यादव, विवेक बाला, विक्की शर्मा, संजू पाल तथा अंकुर गुप्ता इत्यादि के सहयोग से किया गया।
कल दिनांक 07.10.2008 को प्रात: 08:30 बजे से समस्त ग्रुप हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका विषय कल स्पॉट पर ही बताया जायेगा। दोपहर 3.00 बजे से स्नेक शो नाम प्रोग्राम आयोजित किया गया है जिसमें प्रतिभागी स्कूल छात्र-छात्राओं को सांपों के बारे में फैली भ्रांतियों का निवारण किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें