गुरुवार, 9 अक्तूबर 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये।

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये।

ग्वालियर दिनांक 06 अक्टूबर 2008:  निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देशन पर ए.जी. ऑफिस, माधवनगर चौराहा, चेतकपुरी चौराहा, अचलेश्वर रोड, जयेन्द्रगंज, मांडरे की माता चौराहा, कम्पू रोड, कमलाराजा बाउण्ड्री के सहारे एवं गेट से अवैध ठेले हटाये गये। इसके बाद मदाखलत दस्ते ने माधौगंज चौराहा, कलेक्टे्रट रोड, नजरबाग मार्केट, बाड़ा, छत्री मण्डी आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया। गुलम्बरों से कपड़े के बैनर, झण्डी, पताका निकलवाये गये एवं विद्युत पोलों से कियोक्स निकलवाये गये।

       गेड़े वाली सड़क में श्रीमती माया देवी पत्नि बन्थरिया द्वारा बिना अनुमति भवन निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे ए.ई. महेन्द्र अग्रवाल, महेश, राजेन्द्र शर्मा की निशानदेही में रूकवाया गया। हनुमान चौराहा, नई सड़क, राममंदिर, पुराना हाईकोर्ट रोड से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये।

       अचलेश्वर रोड, कम्पू रोड, रॉक्सी पुल, बाड़ा, मोर बाजार, जनकगंज, नई सड़क, राममंदिर, पुराना हाईकोर्ट आदि स्थानों से 10 आवारा मवेशी गैंग द्वारा पकड़कर झांसी रोड़ खिड़क में दाखिल कराई गई।      

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, श्याम शर्मा, विजय माहौर, सुघर सिंह मय दल बल सहित उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: