निगमायुक्त ने बढ़ते मलेरिया और डेंगू की रोकथाम हेतु निर्देश दिये।
ग्वालियर दिनांक 06 अक्टूबर 2008: निगमायुक्त डॉ0 पवन कुमार शर्मा द्वारा शहर में बढ़ते मलेरिया और डेंगू के प्रकोप को देखते हुये स्वास्थ्य अधिकारी तथा क्षेत्राधिकारियों को गाजर, घास, निमुलन तथा मच्छरों के उत्पादन रोकने के लिये विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा कि शहर में मौसमी बीमारियों को देखते हुये आगामी 10 दिनों के अंदर सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर गाजर, घास, निमुलन हेतु अभियान चलाया जाये इसलिये प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय पर 7 दिवस के लिये 10 श्रमिक रखकर गाजर, घास को समूल उखाड़ा जाये तथा इसको जलाकर निष्पादन किया जावे, उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर गड्डों में पानी का भराव है, वहां के लिये क्षेत्रीय अधिकारी निगम कार्यशाला से जला हुआ तेल प्राप्त कर ऐसे गड्डों में डालने की व्यवस्था करें ताकि इन गड्डों में मच्छरों के अण्डे नष्ट हो जावें।
उन्हाेंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गाजर, घास कटाव तथा क्षेत्रीय सूचना कार्यालयों पर दे ताकि शहर को गाजर, घास मुक्त बनाया जावे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें