गुरुवार, 9 अक्तूबर 2008

केण्टोनमेण्ट क्षेत्र के विकास कार्यों में जिला प्रशासन से हर संभव मदद मिलेगी कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

केण्टोनमेण्ट क्षेत्र के विकास कार्यों में जिला प्रशासन से हर संभव मदद मिलेगी कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

 

ग्वालियर 6 अक्टूबर 08। मुरार छावनी बोर्ड से जुड़ी बस्तियों         (केण्टोनमेण्ट एरिया) में विकास कार्यों को गति देने के मकसद से आज यहां जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक सम्पनन हुईं। श्री त्रिपाठी ने छावनी बोर्ड के अधिकारियों से कहा कि यहां की बस्तियों में भी शहर की भांति नागरिक सुविधायें विकसित हो सकें इसके लिए विकास कार्य शुरू करने से पूर्व प्रक्रिया का पालन करें, जिससे कार्य बाधित न हो। बैठक में छावनी बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.एन.शुक्ला व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आदित्य सिंह तोमर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने छावनी बोर्ड के अधिकारियों को सुझाव दिया कि वे विकास कार्य आरंभ करने के पूर्व समाचार पत्रों में विज्ञप्ति जारी कर आपत्तियां आमंत्रित करें और तत्पश्चात छावनी बोर्ड की बैठक में निर्णय लेकर विकास कार्यों को मूर्त रूप दें। उन्होंने कहा यह प्रक्रिया अपनाने से विकास कार्यों में अनावश्यक अड़ंगे बाजी से बचा जा सकता है। कलेक्टर ने छावनी बोर्ड के अधिकारियों को जिला प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया कि इस क्षेत्र में नागरिक सुविधायें व अधोसंरचना विकसित करने में हर संभव मदद मिलेगी। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार को भी हिदायत दी कि वे इस क्षेत्र की डायवर्सन संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: