अखिल भारतीय भवभूति समारोह 12 अक्टूबर से
ग्वालियर 7 अक्टूबर 08 । अखिल भारतीय भवभूति समारोह 12 से 14 अक्टूबर तक ग्वालियर में आयोजित होगा । कालिदास संस्कृत अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, उज्जैन का यह प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन जीवाजी विश्व विद्यालय, भवभूति समिति, ग्वालियर, संत कंवरराम कन्या महाविद्यालय डबरा एवं भवभूति समारोह समिति, डबरा के सहयोग से आयोजित होने जा रहा है । समारोह का उद्धाटन 12 अक्टूबर को गालव सभागार में रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय के पालि, प्राकृत एवं संस्कृत के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. कृष्णकांत चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में होगा । जीवाजी विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. कपूर समारोह की अध्यक्षता करेगें तथा राष्ट्रीय आचार्य डॉ. राममूर्ति त्रिपाठी, उज्जैन विशिष्ठ अतिथि होंगे।
समारोह के तहत 10 अक्टूबर को जीवाजी विश्व विद्यालय के गालव सभागार में प्रात: 11 बजे से अर्न्तमहाविद्यालयीन तथा 11 अक्टूबर को अर्न्तविश्वविद्यालयीन संस्कृत तथा हिन्दी वाद विवाद, श्लोक पाठ, निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिता आयोजित होंगी। समारोह का औपचारिक उद्धाटन 12 अक्टूबर को गालव सभागार में प्रात: 10 बजे होगा । यहीं पर दोपहर 12 बजे अर्घ्यकला समिति भोपाल द्वारा 'उत्तररामचरित' नाटक की प्रस्तुति होगी । अपरान्ह 4 बजे शोध संगोष्ठी का आयोजन होगा। 13 अक्टूबर को संत कंवरराम कन्या महाविद्यालय डबरा में दोपहर 12 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी । इस दिन अपरान्ह 3 बजे शोघ संगोष्ठी का द्वितीय सत्र आयोजित होगा । 14 अक्टूबर को गालव सभागार में प्रात: 10.30 बजे शोघ संगोष्ठी का तृतीय और अंतिम सत्र आयोजित होगा । दोपहर 12 बजे नगर निगम के सौजन्य से विद्वत्सभाजन होगा । समारोह का समापन अपरान्ह एक बजे महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर के मुख्य आतिथ्य में होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें