गुरुवार, 9 अक्तूबर 2008

उपायुक्त मुरार द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 पर जनकार्य की बैठक ली।

उपायुक्त मुरार द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 पर जनकार्य की बैठक ली।

ग्वालियर दिनांक 08.10.2008: उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा वार्ड क्र. 30 में प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा की । उपायुक्त मुरार द्वारा आज क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 पर वार्ड क्र. 20 अंतर्गत न्यू कॉलोनी, दर्पण कॉलोनी, गायत्री बिहार क्षेत्र में 30 लाख रू. की लागत से प्रस्तावित विकास कार्यों पर तथा बरसात के बाद विभिन्न वार्डों में हुई सड़क में टूट-फूट, सीवर मरम्मत, नाली निर्माण के लिये जनकार्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उपयंत्री प्रमोद चौहान द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में 7 पार्कों की बाउण्ड्रीबॉल और मरम्मत, तार फैन्सिग के कार्यों का कार्यादेश जारी किये जा चुके है तथा 17 लाख रू. व्यय सीमेण्ट कंक्रीट  तथा रोड़ निर्माण डामरीकरण के कार्य की प्रस्तावित है।

       उपायुक्त द्वारा अतिवर्षा के कारण दर्पण कॉलोनी के पहुंच मार्ग गायत्री बिहार मंदिर के बाहर, शक्तिबिहार, पहुंच मार्ग क्षेत्र में अति वृष्टि के कारण मार्गों के टूट-फूट मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सहायकयंत्री मुरार सुशील कटारे, उपयंत्री प्रमोद चौहान, क्षेत्राधिकारी भूषण पाठक तथा क्षेत्रीय नागरिकों की प्रतिनिधि उपेन्द्र वैश्य उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: