परिवहन राजस्व से 369 करोड़ रुपये की आय
ग्वालियर 13 अक्टूबर 08 । चालू माली साल में अब तक मध्यप्रदेश्ा में परिवहन राजस्व से 369 करोड़ 48 लाख रुपये से अिधक की आय दर्ज हुई है। इसमें से 154 करोड़ 46 लाख रुपये का परिवहन राजस्व ऑनलाईन जमा हुआ । राज्य में मौजूदा िवत्तीय वर्ष 2008-09 में एक हजार 226 करोड़ रुपये के पिरवहन राजस्व अर्जन का लक्ष्य निर्धारित है।
परिवहन राजस्व की बढ़ोत्तरी के िलये मंत्रालय स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में इस वर्ष अब तक सर्वािधक परिवहन राजस्व करीब 73 करोड़ 28 लाख रुपये इंदौर िजले से प्राप्त हुआ है। इसके अलावा भोपाल िजले से 32.59 करोड़, जबलपुर से 20 करोड़, ग्वािलयर िजले से 18.38 करोड़, मुख्यालय से 24.26 करोड़, रीवा से 12.30 करोड़ और बड़वानी िजले से 21.54 करोड़ रुपये का परिवहन राजस्व हािसल हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें