रविवार, 5 अक्टूबर 2008

गत साढ़े चार बर्षो में सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल

गत साढ़े चार बर्षो में सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल

ग्वालियर एक अक्टूबर 08 / पिछले चाढ़े चार वर्षो में जिले में सामाजिक न्याय विभाग के अन्तर्गत योजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति हुई है । विभाग में संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा नि:शक्त छात्रवृत्ति योजना में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है ।

       सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत जिले में वर्ष 2004-05 में 19339 के लक्ष्य के विरूद्व 19339 हितग्राहियों को एक करोड़ 90 लाख 67 हजार रूपये की राशि मुहैया कराई गई । इसी प्रकार वर्ष 05-06 में 15174 हितग्राहियों को दो करोड़ 61 लाख 94 हजार 318 रूपये, वर्ष 06-07 में 18461 हितग्राहियों को दो करोड़ 43 लाख दो हजार 528रूपये, वर्ष    07-08 में 19500 हितग्राहियों को तीन करोड़ रूपये तथा वर्ष 2008-09 में 22371 हितग्राहियों को माह अगस्त 08 तक 95 लाख 50 हजार रूपये की राशि मुहैया कराकर लक्ष्य के विरूध्द शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना में वर्ष 04-05 में 7483 हितग्राहियों कों एक करोड़ 14 लाख 99 हजार 706 रूपये , वर्ष 5-6 में 5997 हितग्राहियों को 60 लाख 27 हजार 593 रूपये, वर्ष 06-07 में 7328 हितग्राहियों को एक करोड़ 38 लाख 26 हजार 59 रूपये, वर्ष 07-08 में 7910 हितग्राहियों को दो करोड़ 30 लाख रूपये तथा वर्ष 2008-09 में माह अगस्त 08 तक 10015 हितग्राहियों को आठ करोड़ एक लाख 10 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई है।

       इसी प्रकार राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत जिले में वर्ष 04-05 में 256 व्यक्तियों को 25 लाख 56 हजार रूपये, वर्ष 05-06 में 312 व्यक्तियों को 31 लाख 20 हजार रूपये, वर्ष 06-07 में 300 व्यक्तियों को 30 लाख रूपये, वर्ष 07-08 में 331व्यक्तियों को 33 लाख 10 हजार रूपये तथा वर्ष 08 -09 में 185 व्यक्तियों को 18 लाख 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गई है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में योजना के प्रारंभ वर्ष 06-07 में 371 नव दम्पतियों को 22 लाख 26 हजार रूपये, वर्ष 07-08 में 2195 जोड़ों को एक करोड़ 31 लाख रूपये तथा इस वित्तीय वर्ष में अब तक 1348 दम्पतियों के विवाह पर 80 लाख 88 हजार रूपये की राशि व्यय की गई है। इसी तरह नि:शक्त छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ष 04-05 में 397 छात्रों को तीन लाख 60 हजार 945 रूपये, वर्ष 05-06 में 483 को दो लाख 79 हजार, वर्ष 06-07 में 447 को दो लाख 51 हजार 340, वर्ष 07-08 में 336 को एक लाख 91 हजार 245 तथा वर्ष 08-09 में 602 छात्रों को तीन लाख 14 हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। इन सभी योजनाओं की जिले में प्रगति लक्ष्य के विरूध्द शत प्रतिशत रही हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: