रविवार, 5 अक्टूबर 2008

किशोरी शक्ति योजना के तहत वार्ड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

किशोरी शक्ति योजना के तहत वार्ड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

ग्वालियर, 1 अक्टूबर 08 / किशोरी शक्ति योजना के तहत जिले में वार्ड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं । इस कड़ी में बीते दिनों एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-3 के अन्तर्गत यह शिविर आयोजित किये गये ।

       बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री मनोज खरे ने बताया कि महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुए इन प्रशिक्षण शिविरों में 11 से 18  आयु वर्ग की किशोरी बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण के माध्यम से किशोरी बालिकाओं को संतुलित भोजन का महत्व, कुपोषण, टीकाकरण, गर्भावस्था आदि के बारे में बताया गया ।  साथ ही स्व-सहायता समूहों के गठन व लाड़ली लक्ष्मी सहित महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी गई । श्री खरे ने बताया कि उक्त शिविरों में प्रत्येक ऑंगन बाड़ी केन्द्र की करीबन 15 बालिकाओं ने हिस्सा लिया । उन्होंने बताया कि उक्त शिविर अब तक 51 स्थानों पर आयोजित किये जा चुके हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: