शिल्पियों को राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार
ग्वालियर, 1 अक्टूबर 08/ मध्य प्रदेश में शिल्पियों बुनकरों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से राज्य शासन द्वारा हर वर्ष सर्वश्रेष्ठ शिल्पी को एक लाख, द्वितीय स्थान प्राप्त शिल्पी को पचास हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिल्पी को पच्चीस हजार रूपये तथा तीन शिल्पियों को दस-दस हजार रूपये के प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं । मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम द्वारा वर्ष 2007-2008 के राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार हेतु शिल्पियों/ बुनकरों से उनकी श्रेष्ठ कलाकृतियां 30 अक्टूबर 08 तक आमंत्रित की गई हैं । शिल्पी/ बुनकर अपनी प्रवृष्टियां निर्धारित प्रपत्र में मध्यप्रदेश हस्त शिल्प निगम के कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, हाथकरघा संचालनालय के स्थानीय कार्यालय अथवा जिला व्यापार केन्द्र में 30 अक्टूबर तक जमा करवा सकते हैं । प्रविष्टियों के निर्धारित प्रपत्र भी इन्ही कार्यालयों में उपलब्ध हैं ।
मध्यप्रदेश हस्त शिल्प निगम, मेला परिसर ग्वालियर के प्रभारी अधिकारी ने इस संबंध में शिल्पियों से इस अवसर का पूरा-पूरा लाभ उठाने की अपील की है । उन्होंने प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया है कि इस पुरस्कार के लिये मध्यप्रदेश में निवास करने वाले वे शिल्पी पात्र हैं जो मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम या कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प )कार्यालय में पंजीकृत हों । उन्होंने आगे बताया कि निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर दी जाना अनिवार्य है तथा उसे निगम कार्यालय के जिला प्रभारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला ग्रामोद्योग अधिकारी , जिले के उप / सहायक संचालक हाथकरघा या व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक में से किसी भी एक से अनुशंसा कराकर दिया जाना होगा । निर्धारित प्रपत्र मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के केन्द्रों, जिला पंचायत के स्थानीय कार्यालय, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में उपलब्ध रहेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें