रविवार, 5 अक्टूबर 2008

त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त

त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त

ग्वालियर 1 अक्टूबर 08ईद-उल-फितर, दुर्गा महोत्सव एवं विजयादशमी पर्व के दौरान नगर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभिन्न अनुविभागों के लिए पृथक- पृथक कार्यपालिक दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं ।

       अपर जिलादंडाधिकारी श्री आर.के. जैन ने बताया कि नगर के ग्वालियर अनुविभाग के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्री शिवराज सिंह वर्मा को तैनात किया गया है । इसी प्रकार अनुविभाग लश्कर के लिए सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश बाथम, अनुविभाग मुरार के लिए सिटी मजिस्ट्रेट श्री के.एस. सोलंकी, अनुविभाग झांसी रोड के लिए सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती दिशा प्रणय नागवंशी को कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी सौपी गई है । इसके अलावा अनुविभाग ग्वालियर के लिए तहसीलदार श्री विनोद भार्गव, लश्कर के लिए नजूल तहसीलदार श्री अश्वनी रावत, मुरार के लिए अपर तहसीलदार श्री भूपेन्द्र सिंह कुशवाह तथा झांसी रोड के लिए नायब तहसीलदार श्री रामनिवास सिंह सिकरवार को भी कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियुक्त किया गया है ।

       उक्त त्यौहारों के दौरान पानी,फायर ब्रिगेड, सफाई व्यवस्था, पहुँच मार्गों पर सफेदा डालने व आवारा जानवरों की रोकथाम के लिए नगर निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं । साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: